Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeमाननीयबायोग्राफीरमेश अवस्थी की जीवनी | Ramesh Awasthi Biography in Hindi

रमेश अवस्थी की जीवनी | Ramesh Awasthi Biography in Hindi

Google search engineGoogle search engine

Ramesh Awasthi Latest News – रमेश अवस्थी 2024 से पहले सहारा न्यूज नेटवर्क में ग्रुप एडिटर, एंकर व एडमिनिस्ट्रेशन हेड हुआ करते थे. लोकसभा में भाजपा से टिकट मिलते ही उन्होंने इन सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया और चुनाव लड़ा. किस्मत ने उनका साथ दिया और वह पहली बार में ही कानपूर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने में सफल रहे. हालांकि इससे पहले के दो चुनावों में भाजपा वहां से जीत चुकी है पर इसके बाद भी स्वयं प्रधानमंत्री मोदी ने रमेश अवस्थी के लिए कानपुर में रोड शो किया था. खैर, इस जीत के बाद रमेश अवस्थी पत्रकार से एमपी बन चुके है. इस लेख में हम आपको कानपुर से भाजपा सांसद श्री रमेश अवस्थी की जीवनी (Ramesh Awasthi Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.

रमेश अवस्थी की जीवनी (Ramesh Awasthi Biography in Hindi)

पूरा नाम रमेश अवस्थी
उम्र 57 साल
जन्म तारीख 1 दिसंबर 1967
जन्म स्थान फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश
शिक्षा एम फिल, एलएलबी, एमए
कॉलेज विनायक मिशन विश्वविद्यालय
वर्तमान पद कानपुर से भाजपा सांसद
व्यवसाय राजनीतिज्ञ, पत्रकारिता
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थिति विदुर
पिता का नाम स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद
माता का नाम ब्रह्मा देवी
पत्नी का नाम स्वर्गीय सुषमा अवस्थी
बच्चे एक बेटा और एक बेटी
बेटें का नाम
बेटी का नाम
स्थाई पता नीरस न. 704, 7/157 वृन्दावन अपार्टमेंट स्वरूप नगर कानपुर, उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता दिल्ली
फोन नंबर 9984904888,9411878888
ईमेल rameshawasthi1967[at]gmail[dot]com

रमेश अवस्थी का जन्म और परिवार (Ramesh Awasthi Birth & Family)

रमेश अवस्थी का जन्म उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के अमृतपुर, नंगला में 1 दिसंबर 1967 को हुआ था. बाद में वह 1986 में जब कानपूर आये तो फिर यही बस गए. उनके पिता का नाम राजेंद्र प्रसाद था जबकि माता का नाम ब्रह्मा देवी था. उनके बड़े भाई का नाम ब्रह्मदत्त अवस्थी है जो फर्रुखाबाद से कभी चुनाव लड़ चुके है जबकि वह संघ के कार्यकर्ता भी थे.

रमेश अवस्थी विवाहित है. उनके 3 बच्चे है. रमेश अवस्थी के दो बेटे और एक बेटी है. उनके बड़े बेटे सचिन अवस्थी भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रह चुके है जबकि छोटा बेटा शुभम अवस्थी सुप्रीम कोर्ट में वकील है. वह सामाजिक हित में प्रायः जनहित याचिका डाला करते है. रमेश अवस्थी की बेटी प्रियम अवस्थी सर्जन (डॉक्टर) है. रमेश अवस्थी हिन्दू है. वह जाति से ब्राह्मण है. उनपर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.

रमेश अवस्थी की शिक्षा (Ramesh Awasthi Education)

रमेश अवस्थी की प्रारंभिक शिक्षा फर्रुखाबाद जिले जिले से हुई थी. उन्होंने यही के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज से एम.ए. (समाजशास्त्र) किया. बाद में रमेश अवस्थी ने एलएलबी के साथ ही एम.फिल, (समाजशास्त्र) भी किया.

रमेश अवस्थी का शुरूआती जीवन (Ramesh Awasthi Early Life)

रमेश अवस्थी पेशे से पत्रकार जरूर रहे है पर वह शुरूआती वर्षो में छात्र राजनीति में सक्रिय रहे है. अवस्थी 1990 के दशक में फर्रुखाबाद के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज से पढाई करते हुए छात्र राजनीति में बढ़ चढ़ हिस्सा लिया और वह उसी कॉलेज से छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे. उनका पूरा परिवार शुरू से संघ से जुड़ा हुआ था और उनके भाई सक्रिय राजनीति में थे.

बाद में वह मीडिया जगत का हिस्सा बन गए और कई अखबारों के लिए काम किया. शुरुआत में उन्होंने दैनिक आज अख़बार के लिए लेखन किया और अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के तौर पर की. इसी के बाद उनका चयन सहारा समय में जिला प्रभारी जो ब्यूरो चीफ होता है, के पद पर कार्यरत हो गए. पत्रकारिता से लगाव होने के कारण उन्होंने लेखपाल के सरकारी पद में चयन होने के बावजूद उसे स्वीकार नहीं किया और लगातार पत्रकारिता में ही लगे रहे. बाद में वह एंकर की जॉब भी की और कानपूर से नोएडा आ गए.

अवस्थी सहारा समय पर प्रसारित होने वाले टीवी शो समय संवाद में एंकर भी रह चुके है. हलाकि बीजेपी से टिकट मिलने पर वह सहारा समय से त्यागपत्र दे दिया था और चुनाव से पूर्व पार्टी के लिए कार्य में लग गए थे.

रमेश अवस्थी पत्रकारिता के अलावे भारत सरकार के हिंदी राजभाषा सलाहकार समिति के सदस्य है. इसके अलावे वह उत्तर प्रदेश की स्वच्छता समिति में भी सदस्य के तौर पर कार्यरत है.

इससे हटकर रमेश अवस्थी पिछले एक दशक से कानपूर और दिल्ली में मैंगो फेस्टिवल और भारत आम महोत्सव के लिए भी जाने जाते है. यही फेस्टिवल उन्हें लोगो के बीच अधिक लोकप्रिय बनाया है क्योकि इससे किसान का एक वर्ग सहित आम जनता भी जुड़े होते है. इस फेस्टिवल में भारत में उगने वाले सभी प्रजाति के आमों का प्रदर्शन किया जाता रहा है जिससे किसानो को लाभ मिलता है.

रमेश अवस्थी का राजनीतिक करियर (Ramesh Awasthi Political Career)

रमेश अवस्थी की राजनीतिक यात्रा 2024 में तब शुरू हुई जब भाजपा ने उन्हें 18वीं लोकसभा चुनाव में कानपूर से अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में उन्हें कुल 4,43,055 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के आलोक मिश्रा को 4,22,087 मत मिले थे. इस चुनाव में रमेश अवस्थी 20,968 मत से विजयी रहे. जीत के बाद रमेश अवस्थी पहली बार संसद सदस्य बने और एक पत्रकार से नेता कहलाये.

वर्तमान में रमेश अवस्थी यूपी के कानपूर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद है.

रमेश अवस्थी की संपत्ति (Ramesh Awasthi Net Worth)

2024 के लोकसभा चुनाव में दाखिल किये गए घोषणापत्र के अनुसार रमेश अवस्थी की चल संपत्ति 1.1 करोड़ रूपये हैं जबकि अचल संपत्ति 5.3 करोड़ रूपये हैं.

इसके साथ ही उनके ऊपर 65.5 लाख रूपये का कर्ज भी है. उनके आय का जरिया घर किराया, ब्याज और कृषि से प्राप्त धन है.

इस लेख में हमने आपको कानपुर से भाजपा सांसद रमेश अवस्थी की जीवनी (Ramesh Awasthi Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

 

 

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img