Delhi Politics: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का माहौल लगातार बढ़ता जा रहा है, दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर सीएम आतिशी को लेकर दिया विवादित बयान, बिधूड़ी ने कहा- आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही हैं,रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा- प्रशासन की विफलता के कारण लोग नहीं ले पा रहे हैं फ्लैट, जल्द ही पहचान पत्र रखने वाले सभी लोगों को फ्लैट मिलेंगे, जब केजरीवाल और आतिशी डीजेबी के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली में एक भी एमजीडी टीटमेंट नहीं लगा प्लांट, केजरीवाल रहते हैं शीमहल में, 2 करोड़ की कार चलाते हैं,उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, बल्कि सोनिया गांधी की गोद में बैठ गए, बता दें इससे पहले भी बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी और सीएम आतिशी को लेकर दिया था विवादित बयान, रमेश बिधूड़ी ने रोहिणी में हुई भाजपा की परिवर्तन रैली में कहा था कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है, वे मार्लेना से सिंह बन गई हैं, वही प्रियंका गांधी को लेकर कहा था कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा