PM Narendra Modi in Karnataka: आगामी दो महीनों में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके चलते पिछले दो महीनों से भी कम वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठी बार कर्नाटक पहुंचे हैं. यहां 10 लेन के बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. 16 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखने के साथ साथ श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया. इसे हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है. इसके अलावा, कांग्रेस-JDS के गढ़ मंड्या में रोड शो करते हुए कहा कि कांग्रेस मेरी कब्र खोदने में व्यस्त है जबकि मैं एक्सप्रेस-वे बनाने में मस्त हूं.
आपको बता दें कि पिछले दो महीने से भी कम समय में पीएम मोदी छठी बार कर्नाटक पहुंचे. पीएम मोदी एक बार फिर राज्य के दौरे पर मांड्या और हुबली-धारवाड़ पहुंचे. प्रधानमंत्री ने सबसे पहले कांग्रेस-JDS के गढ़ मंड्या में रोड शो किया और फिर एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कर्नाटक में लगातार विकास कर रही है. आज पूरे देश भर में बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे की चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
जनता का प्यार डबल इंजन की सरकार ब्याज सहित चुकाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके साथी मोदी की कब्र खोदने का सपना देख रहे हैं लेकिन मोदी एक्सप्रेस-वे बनाने में मस्त है. मोदी गरीबों का जीवन आसान बनाने में व्यस्त है. कांग्रेस को पता ही नहीं है कि देश की करोड़ो माताओं-बहनों का आशीर्वाद मोदी का सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कर्नाटक की जनता का प्यार डबल इंजन की सरकार ब्याज सहित चुकाएगी. उन्होंने कहा कि आज इस एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से देश के युवा गर्व से भरे हुए हैं. अब बेंगलुरु से मैसूर तक समय आधे से भी कम हो गया है. आगे देश में ऐसे और एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में लगे ‘बाय बाय मोदी’ के पोस्टर, बिस्वा-सिंधिया-राणे-शुभेंदु की उड़ाई गई है खिल्ली
पीएम मोदी ने आगे कहा कि बेंगलुरु और मैसूर कर्नाटक के महत्वपूर्ण शहर हैं. एक टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है तो दूसरा ट्रेडिशन के लिए. दोनों शहरों को तकनीक के माध्यम से जोड़ना काफी महत्वपूर्ण है. लंबे समय से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले लोग भारी ट्राफिक की शिकायत करते थे, लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे से यह दूरी केवल एक घंटे में पूरी की जाएगी.
कांग्रेस ने गरीब आदमी को तबाह कर दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब के समय में उन्होंने गरीब आदमी को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जो पैसा गरीब के विकास के लिए था, उसके हजारों करोड़ रुपए कांग्रेस की सरकार ने लूट लिया था. कांग्रेस को कभी गरीब के दुख दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में जब आपने मुझे वोट देकर सेवा का मौका दिया तो देश में गरीब का दुख-दर्द समझने वाली संवेदनशील सरकार बनी. इसके बाद बीजेपी की केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से गरीब की सेवा करने का प्रयास किया. गरीब के जीवन से मुश्किल कम करने का लगातार प्रयास किया.
16 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में 16 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखी. सबसे पहले उन्होंने बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेस-वे (NH-275) जनता को समर्पित किया. यह एक्सप्रेस-वे बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर को जोड़ेगा. 118 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे लगभग 8,480 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है. इसके बनने से तीन घंटे का सफर करीब 75 मिनट में पूरा हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर 8 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले के सरगना हैं केजरीवाल! विजय नायर के साथ संबंधों को उजागर करें सीएम- ठाकुर
NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर ब्लॉक को 6 लेन का बनाया गया है. 118 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट को लगभग 8,480 करोड़ रुपए से डेवलप किया गया है. इससे बेंगलुरु और मैसूरु के बीच ट्रैवल टाइम 3 घंटे से घटकर लगभग 75 मिनट हो जाएगा. पीएम मोदी ने मैसूरु-कुशालनगर 4-लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखी. 92 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को करीब 4130 करोड़ रुपए से डेवलप किया जाएगा. इससे बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. ट्रैवल टाइम भी 5 से घटकर केवल ढाई घंटे हो जाएगा.
दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म सहित आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म को देश की जनता को समर्पित किया. इसे हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है. प्लेटफॉर्म की लंबाई डेढ़ किमी. से भी अधिक है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने होसापेट रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया इस स्टेशन को हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर डेवलप किया गया है. इसके बाद पीएम मोदी आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करने धारवाड़ पहुंचे, जिसे 850 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. इसकी आधारशिला फरवरी, 2019 में प्रधानमंत्री ने स्वयं रखी थी. अब इसका संपूर्ण कार्य पूर्ण हो चुका है.