CM भजनलाल के इस बयान पर भड़के डोटासरा, कहा- हकीकत ये है कि…

dotasara on bhajanlal
byj

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कल राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने दी कई महत्वपूर्ण जानकारी, सीएम भजनलाल ने कहा था कि कई निवेशक तो ऐसे हैं, जिन्हें हम फोन कर रहे हैं तो फोन नहीं उठा रहे हैं, ईमेल कर रहे हैं तो उसका जवाब नहीं दे रहे हैं, वही इसे लेकर अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, डोटासरा ने कहा- न निवेश आया, न ही निवेशक, मुख्यमंत्री बस बने रहे मूकदर्शक, राइजिंग राजस्थान को लेकर जैसा ट्रेलर दिखाया गया, पिक्चर में ठीक इसके विपरीत दिख रहा है, सेल कंपनियों, अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों से फर्जी MoU करके निवेश के बढ़ा चढ़ाकर आंकड़े पेश किए गए, लेकिन हकीकत ये है कि सिर्फ भाजपा नेताओं को ज़मीनें देने और इवेंटबाजी व करोड़ों के टेंडर से जेब भरने का खेल खेला गया है, धीरे-धीरे भ्रष्टाचार की सारी परतें खुलेंगी

Google search engine