राजधानी जयपुर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बंगले के बाहर धरनास्थल से पुलिस द्वारा जबरन उठाई गई तीनों वीरांगनाओं में से वीरांगना मंजू जाट का 60 घंटे बाद एक वीडियो आया सामने, जयपुर के हरमाड़ा इलाके के इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि, वीरांगना मंजू जाट को पुलिस ने प्लाॅट नम्बर 26 आनंद विहार हरमाड़ा में किया हुआ है नजरबंद, जिस जगह पर मंजू जाट मौजूद है, उस कॉलोनी में चारों तरफ तैनात की गई है पुलिस, जब मीडिया वहां पहुंची तो देखा कि काफी दयनीय स्थिति में नजर आ रही वीरांगना मंजू ने कई दिनों से नहीं खाया था खाना, कई बार पूछने के बाद भी वह कुछ नहीं बोल पा रही है और बताई जा रही है सदमे में, इधर एसएमएस अस्पताल में भर्ती बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मंजू जाट की दशा पर ट्वीट करते हुए कहा- शहीद रोहिताश्व लांबा की पत्नी मंजू जाट को पुलिस ने इतना मारा है कि बोल भी नहीं पा रही, इतनी प्रताड़ना तो अंग्रेज भी नहीं देते थे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आपको वीरांगनाओं की मांगें नहीं माननी हैं तो मत मानिए, लेकिन आपकी पुलिस को इन पर अत्याचार करने का अधिकार किसने दिया?’, वहीं सांसद किरोडी मीणा से मिलने के लिए आज भी दिनभर दिग्गजों का लगा रहा तांता, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और भाजपा नेता भजन लाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर पूछी सांसद मीणा की कुशलक्षेम, वहीं पूर्व मंत्री नमोनारायण मीणा, विधायक लाखन सिंह और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने भी अस्पताल पहुंचकर बाबा के जाने हाल