युवाओं को मिलेगा मंच: 7–12 जनवरी तक जयपुर में राजस्थान युवा एवं खेल महोत्सव-2026

7 से 12 जनवरी तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा राज्य युवा एवं खेल महोत्सव–2026, युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग, रोजगार मार्गदर्शन, स्टार्टअप आइडियाथॉन, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण, राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेताओं को नकद पुरस्कार और ‘यूथ आइकॉन अवार्ड’ से किया जाएगा सम्मानित

Rajasthan Youth and Sports Festival-2026”
Rajasthan Youth and Sports Festival-2026”

Rajasthan Youth and Sports Festival-2026: विकसित भारत–विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस साल भी ‘राज्य युवा महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा. राजस्थान युवा और खेल महोत्सव–2026 का राज्यस्तरीय समारोह 7 से 12 जनवरी तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। युवा मामले और खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने महोत्सव की तैयारियों को लेकर एसएमएस स्टेडियम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाएं. उन्होंने डीओआईटी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को आवश्यक तकनीकी सहयोग और महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए.

शासन सचिव ने बताया कि महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिनमें प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी, युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग और रोजगार मार्गदर्शन, विभिन्न प्रतियोगिताएं, हॉट बाजार और कई अन्य गतिविधियां शामिल होंगी। इसके साथ ही साहसिक खेल गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुलिस और एमजीडी बैंड वादन के साथ स्टार्टअप आइडियाथॉन जैसे आयोजन भी आकर्षण का केंद्र होंगे.

यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला: स्टूडेन्ट्स पढ़ेंगे देश-दुनिया की खबरें, प्रार्थना सभा में पढ़े जाएंगे अखबार

डॉ. पवन ने निर्देशित किया कि पंच गौरव योजना के तहत जयपुर जिले की उपज, प्रजाति, उत्पाद, खेल और पर्यटन से संबंधित प्रदर्शनी लगाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 50 हजार, द्वितीय स्थान पर 25 हजार और तृतीय स्थान पर 10 हजार रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को एक लाख रुपए का ‘यूथ आइकॉन अवार्ड’ भी प्रदान किया जाएगा. आपको बता दें कि युवा महोत्सव का आयोजन सभी जिलों और संभागों में भी किया जाएगा। बैठक में जिला प्रशासन, डीओआईटी, पर्यटन, पुलिस, महिला अधिकारिता, शिक्षा, कौशल नियोजन, उद्योग विभागों सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे.

Google search engine