राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, भाजपा जयपुर शहर की कार्यकारिणी हुई घोषित, शहर अध्यक्ष ने देर रात घोषित की कार्यकारिणी, 7 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 7 मंत्री किए गए घोषित, 7 प्रवक्ता सहित 38 सदस्यों की कार्यकारिणी घोषित, कार्यकारिणी में 90 फीसदी वहीं नाम है जो वायरल सूची में थे, 1 अगस्त 2025 को वायरल कार्यकारिणी सूची में जारी किए थे 34 नाम, लेकिन कुछ देर बाद डिलीट की गई थी सूची, वही अब कल देर रात को शहर अध्यक्ष अमित गोयल ने घोषित की सूची, महामंत्री के तौर पर नवरतन नराणिया, रेखा राठौड़ और राजेश तांबी का नाम, ब्रह्मकुमार सैनी, हिरेन मिश्रा, सुरेश गुर्जर, सुरेंद्र पुरुवंशी, अजय यादव, शैलेंद्र शर्मा, निर्मल शर्मा को बनाया गया उपाध्यक्ष, देखें लिस्ट




























