manish sisodia send a msg from jail to modi government
manish sisodia send a msg from jail to modi government

Manish Sisodiya on Modi Government. दिल्ली आबकारी घोटाले में गिरफ्तारी के बाद रिमांड में चल रहे दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से ही केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. सोशल मीडिया हैंडल से एक संदेश लिखकर उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा. ED के द्वारा आबकारी घोटाले में 290 करोड़ रुपए कथित तौर पर भ्रष्टाचार अर्जित रकम के मामले में सिसोदिया से पूछताछ के लिए सिसोदिया को तिहाड़ जेल में रखा गया है. उन पर दिल्ली में दोषपूर्ण आबकारी नीति तैयार करने का आरोप है. हालांकि इस नीति को रद्द किया जा चुका है.

सीबीआई और ईडी द्वारा भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है, ‘साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते. कष्ट अंग्रेजों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए, मगर उनके हौसले नहीं टूटे.’

इससे पहले भी सिसोदिया जेल से ही सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले किए गए टवीट में उन्होंने लिखा था, ‘आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया।’

ईडी और सीबीआई जांच में पूर्व मंत्री सिसोदिया पर दोषपूर्ण आबकारी नीति तैयार करने के लिए अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप है. ईडी ने अदालत में यह भी दावा किया कि सिसोदिया ने अपने फोन को नष्ट कर दिया, जो जांच में एक महत्वपूर्ण सबूत है. सिसोदिया पर आबकारी घोटाले के बारे में गलत बयान देने का आरोप भी लगाया गया है. अब ईडी आरोपियों की कार्यप्रणाली का पता लगाकर अन्य आरोपियों के साथ सिसोदिया का आमना-सामना कराना चाहती है. इसी वजह से उन्हें 7 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में लगे ‘बाय बाय मोदी’ के पोस्टर, बिस्वा-सिंधिया-राणे-शुभेंदु की उड़ाई गई है खिल्ली

इससे पहले, मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी ने जेल में सिसोदिया की सुरक्षा पर सवाल उठाए थे. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने तिहाड़ जेल का प्रबंधन और नियंत्रण दिल्ली सरकार के पास होने की बात कही थी. दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के आरोप में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के.कविता से भी पूछताछ की जा रही है और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

इस मामले में अगला शिंकजा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कसने की संभावनाएं जताई जा रही है. सीबीआई जिस तरह से डिजिटल और फॉरेंसिक सबूत जुटा रही है, इससे निकट भविष्य में केजरीवाल की मुसीबत बढ़ सकती है. सियासी गलियारों में यह चर्चा भी आम है कि अब सीएम केजरीवाल को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

Leave a Reply