KCR v/s Modi Government in Hyderabad: हैदराबाद में शनिवार को सियासत उस समय गर्मा गई, जब केसीआर के पार्टी कार्यालय के बाहर ‘बाय बाय मोदी’ के पोस्टर लगे हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं, यहां हिमंत बिस्वा सरमा, ज्योदिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे और शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेताओं पर भी निशाना साधा गया है. ये सभी नेता किसी अन्य पार्टी से बीजेपी में आए हुए हैं. माना जा रहा है कि इन सभी पर ईडी या सीबीआई की जांच चल रही थी लेकिन जब से ये बीजेपी में शामिल हुए हैं, तभी से इन सभी के सभी आरोप शांति की भेंट चढ़ चुके हैं. ताजा मामला दिल्ली की शराब नीति में केसीआर की बेटी कविता का नाम आने से जुड़ा हुआ है.
हैदराबाद में भाजपा पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टर में दिखाया गया है कि हिमंत बिस्वा सरमा, राज्यसभा सांसद ज्योदिरादित्या सिंधिया, नारायण राणे और शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता जो पहले दूसरी पार्टियों में थे, वे रेड के बाद भाजपा में शामिल हो गए. अब उन्हें कोई जांच एजेंसी परेशान नहीं करती. वहीं कविता CBI और ED की रेड के बाद भी नहीं बदलीं. पोस्टर में कविता के लिए लिखा है कि सच्चे रंग कभी हल्के नहीं पड़ते. पोस्टर में सबसे नीचे ‘बाय-बाय मोदी’ लिखा गया है. हैदराबाद में KCR के घर के बाहर भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी भीड़ जुटी हुई है.
bye bye modi 2
दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को आशंका है कि ईडी कविता को कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. कविता से दिल्ली की शराब नीति के मामले में ईडी ने शनिवार को 9 घंटे तक पूछताछ की है और 16 मार्च को दुबारा तलब किया है. वहीं कविता ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होता है, वहां मोदी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंच जाता है. पार्टी को ये भी लग रहा है कि बीजेपी उनकी पार्टी को डराने के लिए कविता को गिरफ्तार कर सकती है. इसके लिए केसीआर ने अपने बेटे केटीआर और तेलंगाना सरकार में मंत्री टी. हरीश राव को दिल्ली भेजा है.
यह भी पढ़ें: घर में गर्भवती बहू और छोटे-छोटे बच्चों को ‘भाजपाई ईडी’ ने 15 घंटों से…- छलका लालू का दर्द, गरमाई सियासत
बता दें कि ईडी दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतों की जांच कर रही है. बीते दिनों दिल्ली की एक कोर्ट ने हैदराबाद के एक व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 13 मार्च तक ED की हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया था. अरुण को कविता का करीबी माना जाता है. पिल्लई पर आरोप है कि उसने शराब नीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए भेजे थे. ईडी का आरोप है कि कविता ‘साउथ कार्टेल’ का हिस्सा हैं, जिसने रिश्वत देकर दिल्ली की शराब नीति में बदलाव कराए और पैसे कमाए. साउथ कार्टेल में कथित तौर पर के कविता, मगनुनता श्रीनिवासलु रेड्डी और आंध्र प्रदेश की YSRCP पार्टी के एक सांसद शामिल थे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली शराब नीति की CBI जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद नीति को वापस लिया गया था. इसी मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं.