घर में गर्भवती बहू और छोटे-छोटे बच्चों को ‘भाजपाई ईडी’ ने 15 घंटों से…- छलका लालू का दर्द, गरमाई सियासत

लालू यादव और उनके करीबी रिश्तेदारों पर ईडी की कार्यवाही को लालू प्रसाद यादव में प्रतिशोध और बीजेपी को बताया निम्न स्तर राजनीतिक पार्टी, लालू की बेटी रोहिणी भी हुई बीजेपी पर हमलावर, सोशल मीडिया पर कहा- शर्म करो..समय बड़ा बलवान

lalu yadav
lalu yadav

ED Action on Lalu Yadav’s Relatives: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों के आवासों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) बदस्तूर जारी है. ईडी को इस कार्रवाई को लालू ने बदले की कार्यवाही बताते हुए अपना दुख बयां किया है. सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लालू ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती बहू को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी? उन्होंने ईडी को बीजेपी की जांच ऐजेंसी भी कहा है. गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लालू के रिश्तेदारों के यहां की गई ईडी की रेड में अब तक 53 लाख रुपए नकद, 1,900 अमेरिकी डॉलर, लगभग 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं.

बता दें कि ED ने बीते रोज शुक्रवार को लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना सहित 15 जगहों पर छापेमारी की थी. अब इस कार्रवाई पर लालू ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. लालू ने लिखा, ‘संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा.’

यह भी पढ़ें: दिन में किरोड़ी तो शाम को सांसद कोली के साथ पुलिस की बदसलूकी, भारी हंगामे के बाद वीरांगना को छोड़ा घर

लालू ने ट्वीट में आगे लिखा है कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती बहू को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी?

परिवार पर की गई ईडी की कार्यवाही पर लालू की सुपुत्री रोहिणी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है और बीजेपी को हिटलर शाही बताया. रोहिणी ने ट्वीट लिखते हुए कहा, ‘भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान है, ईमान बेचने का पैगाम है, मगर झुकने को तैयार नहीं, बिहारी माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है….’ रोहिणी ने आगे लिखा, ‘लालू जी और लालू जी का परिवार डरना नहीं लड़ना जानते हैं..’

अपने एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए लिखा, ‘तुम लोग और कितना गिरोगे. समय बलवान होता है. पंद्रह साल पुराने बंद केस को खोलकर दंगाई, बेटी जलाओ पार्टी, भगोड़े, तड़ीपार लोग क्या साबित करना चाहते हो ? कुछ तो शर्म करो. घर में एक गर्भवती बहू है. बहनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं. उन्हें टॉर्चर करने का पाप तो तुम लोगों को लगेगा ही.’

यह भी पढ़ें: सिसोदिया को लगे दो झटके, जमानत याचिका पर टली सुनवाई तो कोर्ट ने भेजा 7 दिन की ED की रिमांड पर

गौरतलब है कि पटना में लालू के करीबी और राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना सहित लालू की तीनों बेटियों के घर पर भी ईडी की टीम रेड करने पहुंची. अबू दुजाना के घर आय से अधिक संपत्ति मामले में ED ने रेड मारी है. दुजाना ने इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया है. लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी ईडी की टीम ने कार्यवाही की है. जितेंद्र यादव सपा के पूर्व एमएलसी हैं. वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली आवास पर भी ED की टीम पहुंची है.

पिछले साल मई और अगस्त में सीबीआई ने मारे थे छापे
सीबीआई ने मई-2022 में लालू, राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव और हेमा यादव के अलावा नौकरी के बदले में कम कीमत पर जमीन देने वाले कुछ अयोग्य उम्मीदवारों समेत 16 लोगों पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद 24 अगस्त, 2022 को एक बार फिर से राजद के कुछ नेताओं के यहां सीबीआई की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी.

Leave a Reply