रिकवरी रेट बहुत अच्छी और डेथ रेट बहुत कम होने से लोग कोविड-19 को गंभीरता से नहीं ले रहे- CM गहलोत

निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद भी शरीर में कोरोना के लक्षण दिखें तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरत होने पर सीटी स्कैन भी करायें, सीटी स्कैन से फेफड़ों की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल जाती है - सीएम गहलोत

लोग कोविड-19 को गंभीरता से नहीं ले रहे- CM गहलोत
लोग कोविड-19 को गंभीरता से नहीं ले रहे- CM गहलोत

Politalks.News/Rajasthan. देश-प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे भयावह आंकड़ों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों से अपील की है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, राजस्थान में कोरोना की रिकवरी रेट बहुत अच्छी है और डेथ रेट बहुत कम है. इसलिये लोग यहां कोविड-19 को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पिछले छह महीनों के अनुभवों के आधार पर कोरोना से जुड़ी बहुत सी नई जानकारियां सामने आई हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कोविड-19 से संक्रमित होकर ठीक होने के बाद भी शरीर पर इसके दुष्प्रभाव सामने आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स यथा ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 की शुरुआत में इसका असर पहले सिर्फ लंग्स (फेफड़ों) पर ही माना गया था, लेकिन अब डॉक्टरों ने बताया है कि यह वायरस मरीज के दिल, दिमाग और किडनी पर गंभीर असर डाल रहा है. इस बीमारी से ठीक होने के बाद भी नर्वस सिस्टम (तंत्रिका तंत्र) पर गंभीर असर पड़ रहा है. ऐसे में इस बीमारी से संक्रमित लोग ठीक होने के बाद भी पूरी सावधानियां बरतें. यह वायरस सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करता है इसलिये सभी को इससे सावधान रहना चाहिये.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में फिर से उठ रहे बगावती सुर! अब विधायक बाबूलाल बैरवा ने लगाए गहलोत सरकार पर ये आरोप

मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि राजस्थान में करवाये जा रहे RT-PCR टेस्ट अभी तक इस बीमारी की जांच के लिये विश्व में सबसे विश्वसनीय टेस्ट है. लेकिन इस टेस्ट में कोरोना होने के बावजूद भी 30 प्रतिशत फॉल्स निगेटिव आने की संभावना रहती है. ऐसे में निगेटिव टेस्ट आने के बाद भी शरीर में कोरोना के लक्षण दिखें तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरत होने पर सीटी स्कैन भी करायें. सीटी स्कैन से फेफड़ों की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल जाती है.

सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अभी तक इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं बनी है. इसलिये हम सबको इस बीमारी से बचाव के सभी उपाय अपनाने चाहिये. मास्क लगाना, हाथ साफ करना, सोशल डिस्टैंसिंग रखना और भीड़भाड़ में ना जाना अपनी आदत में शामिल रखें.

Leave a Reply