रेखा गुप्ता कौन हैं, जिन्हें दी जा रही है दिल्ली सत्ता की बागड़ोर?

दिल्ली की सातवीं और चौथी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले रही हैं रेखा गुप्ता, संघ ने भी जताई है उनके नाम पर सहमति

rekha gupta delhi new cm
rekha gupta delhi new cm

दिल्ली की नए मुख्यमंत्री बनने जा रही रेखा गुप्ता का नाम काफी चौंकाने वाला है. ये ठीक वैसा ही था, जैसा भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में किया. एक अनजान से चेहरे पर दांव खेलते हुए भजनलाल शर्मा पर भरोसा जताया. भजनलाल को दो बार की प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी वसुंधरा राजे पर वरीयता दी गयी. इसी तरह रेखा गुप्ता को भी सांसद रह चुके प्रवेश शर्मा और वर्तमान सांसद मनोज तिवाड़ी जैसे बड़े नामों पर तरजीह दी गयी है. बीजेपी के के दिल्ली स्थित दफ़्तर में पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम पर मुहर लगी. रेखा गुप्ता दिल्ली के सातवें और चौथी महिला मुख्यमंत्री के तौर पर आज मुख्यमंत्री की शपथ लेंगी. उससे पहले जानते हैं कि आखिर रेखा गुप्ता हैं कौन, जिन्हें दिल्ली की सत्ता का सर्वेसर्वा बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: आमजन, युवाओं और किसानों की बल्ले-बल्ले, भजनलाल सरकार ने बजट में किए ये बड़े ऐलान

रेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक हैं. उन्होंने हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को क़रीब 30 हज़ार वोट से हराया था. वह इसी सीट पर 2020 के चुनाव में मामूली अंतर से हार गईं थीं. रेखा गुप्ता दिल्ली नगर निगम की पार्षद और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. रेखा कांग्रेस नेता अलका लांबा की सहपाठी भी रही हैं.

कॉलेज में सीखा राजनीतिक दांवपेंच

  • रेखा गुप्ता ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत दिल्ली यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ की.
  • दिल्ली के दौलत राम कॉलेज में स्टूडेंट विंग और उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी यूनियन (डुसू) की सचिव नियुक्त की गयी.
  • 1996 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डुसू) की अध्यक्ष और 2007 में दिल्ली के पीतमपुरा (उत्तर) की काउंसिलर बनीं. दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की जनरल सेक्रेटरी भी रह चुकी हैं. 
  • 2004 से 2006 तक वो भारतीय जनता पार्टी की युवा मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव का पदभार भी उन्होंने संभाला है.
  • 2007 में दिल्ली के उत्तरी पीतमपुरा वार्ड से पार्षद बनीं और महिला कल्याण एवं बाल विकास समिति एमसीडी अध्यक्ष का पदभार भी संभाला.
  • 2012 में उत्तरी पीतमपुरा वार्ड से दूसरी बार पार्षद बनीे.
  • 2015 में शालीमार विधानसभा से 11 हजार वोटों से चुनाव हारीं जबकि 2020 में करीब साढ़े चार हजार वोटों से उन्हें शिखस्त झेलनी पड़ी थी.
  • 2022 में शालीमार बाग बी वार्ड से पार्षद चुनी गयीं.
  • 2025 में उन्होंने लगातार तीसरी बार शालीमार सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और पहली बार जीत हासिल की.

हरियाणा के जींद से रखती हैं ताल्लुख

रेखा शर्मा का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद ज़िले के जुलाना में हुआ था. बचपन से ही वो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गईं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम और एलएलबी किया. 1998 में उनका विवाह दिल्ली के रहने वाले मनीष गुप्ता से हुआ. चुनाव आयोग में दाखिल उनके हलफ़नामे के मुताबिक साल 2023-24 वित्तीय वर्ष में उनकी कुल आय 6.92 लाख रुपए जबकि उनके पति मनीष गुप्ता की आय 97.33 लाख रुपए बताई गई है.

कई राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक रेखा गुप्ता से बीजेपी महिला और वैश्य समुदाय को साध सकती है.

Google search engine