राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट 2025 किया पेश. इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा- प्रदेश 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए है प्रतिबद्ध, उनकी सरकार ने पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाओं को पूरा कर दिया, सरकार ने बजट में 1.25 लाख सरकारी, 1.5 लाख प्राइवेट नौकरी, की भी घोषणा की है. तो वही राजस्थान में अब पत्नी के साथ खरीदी गई 50 लाख तक की प्रॉपर्टी सस्ती होगी. सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत छूट की घोषणा की है. इसके साथ ही अग्निवीरों को भी आरक्षण देने का किया है ऐलान, देखें राजस्थान बजट की बड़ी घोषणाएं-
स्टांप ड्यूटी में छूट का ऐलान: राजस्थान में अब पत्नी के साथ खरीदी गई 50 लाख तक की सस्ती होगी प्रॉपर्टी, सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत छूट की घोषणा की.
इसके साथ ही सरकार ने केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना की तर्ज पर बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, भीलवाड़ा और पुष्कर के शहरी क्षेत्रों को 900 करोड़ रुपये का कोष गठित कर आगामी तीन वर्षों में क्लिन एंड ग्रीन सिटी के रूप में विकसित किए जाने का किया गया ऐलान
सोलर प्लेट लगाने वालों को 150 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी
किसानों को मिलेगा 25 हजार करोड़ का लोन ( अगले साल 35 लाख से ज्यादा किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली कर्ज दिया जाएगा)
राजस्थान में एक साल में विभिन्न पदों पर 1.25 लाख भर्तियां की जाएंगी
प्राइवेट सेक्टर में भी डेढ़ लाख नौकरी राज्य सरकार दिलवाएगी
टूरिज्म डेवलपमेंट के लिए 975 करोड़ खर्च होंगे
जयपुर मेट्रो के सेकेंड फेज के तहत 12 हजार करोड़ की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबावाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा, जगतपुरा, वैशाली नगर में भी सर्वे होगा
9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाएंगे
पुजारियों का मानदेय 7000 रुपए किया जाएगा
अग्निवीरों के लिए आरक्षण का ऐलान: बजट में अग्निवीरों को पुलिस जेल विभाग और वन विभाग में आरक्षण देने का ऐलान किया है. इसी क्रम में फायर सर्विसेज में आरक्षण देना प्रस्तावित है.
21 हजार किमी सड़कें 6 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाएंगी
राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा। इन्हें 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा
एक साल में 1500 हैडपंप और एक हजार ट्यूबवेल्स भी लगाए जाएंगे
50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। कोटा में विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना 150 करोड़ रुपए से की जाएगी
6000 वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से, जबकि 50 हजार बुजुर्गों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी
पशुपालन: एक हजार वेटनरी इंस्पेक्टर की भर्ती होगी. 100 वेटनरी डॉक्टर और 1000 वेटनरी इंस्पेक्टर की होगी भर्ती, पशु बीमा योजना में पशुओं की संख्या को दोगुना करने की घोषणा
प्रत्येक विधानसभा में बनेगा जनसुनवाई केंद्र
कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार का बड़ा ऐलान- साइबर कंट्रोल में खर्च होंगे 350 करोड़
राजस्थान नागरिक सुरक्षा कानून लाया जाएगा . पुलिस को 1000 गश्ती वाहन दिए जाएंगे, 1500 नए पद सृजित होंगे.
महिला एवं बाल विकास- 20 लाख महिलाएं होंगी लखपति दीदी
वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीविका मिशन के तहत 20 लाख महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाया जाएगा. इन्हें 1.5 प्रतिशत ब्याज पर 1 लाख तक का लोन दिया जाएगा.
10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत जोड़ा जाएगा
कमजोर आय वाले बुजर्ग, विधवा की पेंशन 1250 रुपए होगी
स्टार्टअप को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि 50 हजार युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण
इसके आलावा वित्त मंत्री दिया कुमारी ने ने बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्सोहन देने के लिए 35 हजार स्कूटी बांटने की घोषणा की है.