राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर फ़ोन टैपिंग को लेकर दिया बड़ा बयान, एक कार्यक्रम में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- अब भी उनके फोन हो रहा है टैप, उनकी जासूसी की जा रही है, अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप हो रहा है, उसे सुधारो, बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है, बता दें विधानसभा में गुरुवार को ही सरकार की तरफ से दिए गए जवाब में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा था कि किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैप नहीं हुआ, वही अब किरोड़ी मीणा ने सरकार के जवाब के चौथे ही दिन फिर फोन टैप होने का दावा कर जवाब पर खड़े कर दिए हैं सवाल, किरोड़ी मीणा ने आगे कहा-हां, मेरे से गलती हुई, मुझे भारतीय जनता पार्टी के उचित मंच पर करनी चाहिए थी बात, लेकिन कई बार मामला ऐसा उलझ जाता है, तो मैंने कहा था और मैं सही हूं, अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन टैप बराबर हो रहा है, उसे सुधारो, बराबर मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है