दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं की शामत आनी शुरू हो गयी है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब सत्येंद्र जैन पर मुसीबत आन पड़ी है. मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आप सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके सत्येंद्र जैन पर केस चलाने की अनुमति दे दी है. जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़े घोटाले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी मांगी थी. दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जैन के खिलाफ बीएनएस की धारा 218 के तहत केस चलेगा. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब जल्द ही जैन को गिरफ्तार कर सकता है. इससे पहले करीब 18 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें अक्टूबर में ही जमानत मिली और हाल में विधानसभा चुनाव भी हारा है. ऐसे में पूर्व मंत्री पर यह दोहरी मार पड़ने वाली है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव हारते ही गर्दिश में आ गए केजरीवाल के सितारे! जांच के घेरे में ‘शीशमहल’
दरअसल, गृह मंत्रालय ने ईडी की जांच और पर्याप्त सबूत होने के आधार पर राष्ट्रपति से यह अनुरोध किया था. जिस समय ये मामला सत्येंद्र जैन के खिलाफ फ्रेम हुआ था, उस समय वह विधायक थे इसलिए बीएनएस की धारा 218 के तहत उनके खिलाफ केस चलाने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी जरूरी थी.
फर्जी कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
इससे पहले ईडी ने आरोप लगाया था कि सत्येंद्र ने उनसे जुड़ी चार फर्जी कंपनियों के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की. इन फर्जी कंपनियों के जरिए आए पैसे का इस्तेमाल 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 के बीच कई लोगों के नाम पर चल संपत्तियां खरीदने में किया गया. दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद के लिए लोन अदायगी में भी किया गया था. जैन के मालिकाना हक वाली कई कंपनियों ने हवाला के माध्यम से कोलकाता स्थित एंट्री ऑपरेटरों को कैश ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए प्राप्त किए. सत्येंद्र के अलावा उनकी पत्नी पूनम जैन, अजित प्रसाद जैन, सनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था.
इस मामले में सीबीआई ने 2017 में मामला दर्ज किया था. इसके बाद ईडी ने जांच शुरू की थी. सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. इस मामले में वे 872 दिन तिहाड़ जेल में रहे और चार महीने पहले ही उन्हें जमानत मिली थी.
सोशल मीडिया पर छाए रहे आप नेता
जेल में रहने के बाद भी आप नेता सत्येंद्र जैन सोशल मीडिया पर छाए रहे थे. तिहाड़ से उनके बॉडी मसाज, हैड मसाज के कई वीडियो वायरल हुए थे. ये सभी सीसीटीवी फुटेज थे. 21 सितंबर को वायरल एक वीडियो में चार लोग उनके कमरे में मौजूद दिखाई दे रहे हैं और जैन उनसे चर्चा कर रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति उनकी पैरों की मसाज कर रहा था. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.