दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को आए आज पूरे 10 दिन हो चुके हैं लेकिन पार्टी की ओर से न सरकार का गठन हुआ है और न ही सीएम चेहरे का फैसला. एक बार फिर नई सरकार के शपथ ग्रहण की तिथि को दो दिन के लिए टाला गया है. इसी बीच दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर धावा बोलते हुए अपनी भड़ास निकाली. आतिशी ने बीजेपी को ‘विपदा सरकार’ संबोधित करते हुए कहा कि सूत्रों के हवाले से रोज नई खबर और नई तारीख आती है. दिल्ली वालों को रोज़ नई तारीख तो मिल रही है, पर एक नई सरकार नहीं मिल रही है. क्या मोदी जी को 48 में से एक भी विधायक पर भरोसा नहीं है?
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा कि बीजेपी के पास अपने 48 विधायकों में से एक भी सीएम बनाने लायक व्यक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह बीजेपी की ‘विपदा’ सरकार में जबरदस्त अंदरूनी कलह है जिसकी वजह से अब तक सीएम चेहरा तक नहीं मिल सका है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव हारते ही गर्दिश में आ गए केजरीवाल के सितारे! जांच के घेरे में ‘शीशमहल’
बीजेपी पर तंज कसते हुए आतिशी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के चुनाव तो जीत गई लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी अब तक मुख्यमंत्री का नाम तक घोषित नहीं कर पाई. साफ है कि बीजेपी के पास एक भी योग्य सीएम का चेहरा नहीं है. बीजेपी के पास एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जिसे वह दिल्ली का सीएम बना सकें. मोदी जी अपने 48 विधायकों पर भरोसा नहीं कर पा रहे, क्योंकि उन्हें पता है कि इनमें से कोई भी सरकार चलाने लायक नहीं है. 48 विधायकों का एक ही एजेंडा है लूट, खसोट और दिल्ली के खजाने की बंदरबांट. जब बीजेपी के पास सीएम बनाने लायक ही कोई नहीं, तो दिल्ली की सरकार कैसे चलेगी.’
आतिशी यहीं नहीं रूकी. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के पास दिल्ली के लिए कोई विजन और प्लान नहीं है. वह सरकार नहीं चला सकते हैं और यह कड़वी सच्चाई चुनाव के तुरंत बाद सामने आ गई है.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद वापसी करते हुए दिल्ली की सत्ता पर जीत हासिल की है. 70 में से 48 सीटों पर विजयश्री हासिल करते हुए आम आदमी पार्टी की लगातार चौथी बार जीत के सपने पर झाडू फेर दी है. केजरीवाल एंड कंपनी को केवल 22 सीटों से संतोष करना पड़ा है. बीजेपी में दिल्ली सीएम के चेहरे को लेकर गहन मंथन चल रहा है. संभावित 9 नाम हैं जिनमें से तीन से चार नामों पर विचार विमर्श का दौर जारी है. ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख 20 फरवरी तय की गयी है. अब देखना होगा कि राजस्थान की तर्ज पर दिल्ली में भी चौंकाने वाला कोई नाम सामने आता है या फिर पुराने चेहरों पर दांव खेला जाता है.