मोदी की पर्ची में इस बार किसका नाम? देश लौटने पर होगा सीएम का फैसला

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की रेस में 9 संभावित नाम, शपथ ग्रहण 19 या 20 को संभव, 27 साल बाद राजधानी में जीत का 'कमल' खिलाने में कामयाब हो पायी है बीजेपी.

pm modi
pm modi

दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आए एक हफ्ता हो चुका है. इसके बाद भी न तो मुख्यमंत्री का नाम सामने आया है, न ही मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान हुआ है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 19 या 20 फरवरी को हो सकता है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा. इसके बाद औपचारिक रूप से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी. फिलहाल पीएम मोदी कुछ दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी नेताओं की बैठक में संभावित मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नामों पर चर्चा की गई. कुल 48 विधायकों में से 9 प्रमुख नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें से एक को मुख्यमंत्री चुना जाना है. हालांकि पीएम मोदी के लौटने के बाद ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा के बाद एमसीडी चुनाव में भी आप को लगेगा जोर का झटका!

वैसे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रवेश वर्मा का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से करारी शिखस्त दी है. प्रवेश वर्मा बीजेपी की ओर से 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. उनके बाद दिल्ली में बीजेपी का कमल फिर नहीं खिल सका. अब जाकर बीजेपी को दिल्ली की सत्ता हासिल हुई है. इनके अलावा, मनजिंदर सिंह सिरसा, जितेंद्र महाजन और रेखा गुप्ता के नाम पर भी विचार किया जा रहा है.

गौरतलब है कि 27 साल बाद बीजेपी को दिल्ली में एक तरफा जीत मिली है. कुल 70 में से 48 सीटों पर बीजेपी का कमल खिला है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के खाते में केवल 22 सीटें आयी हैं. कांग्रेस की शून्य की हैट्रिक लगी है. अब देखना ये होगा कि पीएम मोदी की पर्ची में संभावित नामों में से किसकी किस्मत चमकती है.

Google search engine