दिल्ली विधानसभा के बाद एमसीडी चुनाव में भी आप को लगेगा जोर का झटका!

विसचु में करारी हार के बाद आप का साथ छोड़ रहे पार्षद बने नेता, अब एमसीडी में दोनों पार्टियों के पास पार्षदों की संख्या 115-115, चुनावों की राह आसान नहीं

aap leaders join bjp in delhi
aap leaders join bjp in delhi

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी के साथ खेला हो सकता है. हाल में संपन्न चुनावों में करारी शिखस्त के बाद अप्रैल में होने वाले दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर अपनी फिल्डिंग सेट कर ली है और आप के मंसूबों पर झाडू फिरती दिख रही है. आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने शनिवार को बीजेपी में शामिल होकर इसकी शुरूआत भी कर दी है. बीजेपी में शामिल होने वालों में एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना से पार्षद निखिल शामिल हैं. इनके अलावा, आप के पूर्व दिल्ली जिला अध्यक्ष संदीप बसोया सहित चार अन्य नेता भी अपने समर्थकों सहित बीजेपी में चले गए, जिन्हें बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पार्टी में शामिल करवाया.

यह भी पढ़ें: क्या दिल्ली में आप का अति आत्मविश्वास ले डूबा केजरीवाल को या कांग्रेस ने लगा दी सेंध?

इससे पहले दिल्ली नगर निगम की कुल 250 सीटों में से आप ने 121 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी के पास 120 पार्षद थे. मेयर आम आदमी पार्टी का था. आप के तीन और बीजेपी के 8 पार्षद विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बन गए. इस दल बदल के बाद अब दिल्ली नगर निगम में दोनों पार्टियों के पार्षदों की संख्या 115-115 हो गयी है.

अप्रैल में एमसीडी के चुनाव होंगे 

दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के मेयर के चुनाव इसी साल अप्रैल में होने वाले है. मेयर का पिछला चुनाव नवंबर 2024 में हुआ था, लेकिन उसका कार्यकाल केवल 5 महीने का होने वाला है क्योंकि एमसीडी में हर साल अप्रैल में ही मेयर का चुनाव होता है. उस वक्त आम आदमी पार्टी के महेश खिंची ने बीजेपी के किशन लाल को सिर्फ तीन वोट से हराया था. तब 263 वोट डाले गए थे. खिंची को 133 और लाल को 130 वोट मिले थे. 2 वोट अवैध हो गए थे. इस दल बदल के बाद आप की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है.

Google search engine