कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा की नाराजगी हुई दूर! पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मिले कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा, डोटासरा को बताई अपनी सारी तकलीफें व शिकायत, फिर डोटासरा ने लगभग एक घण्टे की मुलाकात में ही दूर कर दीं बैरवा की सभी शिकायत, डोटासरा से मिलकर विजयी मुद्रा में लम्बी मुस्कान के साथ बाहर निकले बाबूलाल बैरवा, कहा- ‘अब मेरी किसी से कोई शिकायत नहीं, मेरी सभी शिकायतों का हो गया है समाधान,’ कल विधायक बैरवा को हो रहा था पछतावा, सचिन पायलट को छोड़ सीएम गहलोत का साथ देने का पछतावा, पायलट के दम पर टिकट मिलने और जीतने का माना था अहसान, अब शायद फिर से …. बाकी आप पाठक हैं समझदार
RELATED ARTICLES