जयपुर के चौमूं में मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने पर हुआ भयंकर विवाद, पुलिस पर भी किया हमला

Chomu Violence News
Chomu Violence News

Chomu Violence News: राजस्थान के चौमूं से इस वक्त की बड़ी खबर, चौमूं में ट्रैफिक सुधार के लिए मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने के बाद पैदा हुआ तनाव, तड़के 3 बजे रेलिंग लगाने को लेकर हुए विवाद में भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें आधा दर्जन जवान हुए घायल, इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का लेना पड़ा सहारा, इतना ही नहीं पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा, बवाल के बाद वहां इंटरनेट भी किया गया बंद,यह पाबंदी 24 घंटे के लागू रहेगी, वहीइस मामले में पश्चिम जिले के DCP हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया- यहां कलंदरी मस्जिद है जिस पर अतिक्रमण को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा था, एक पक्ष द्वारा स्वेच्छा से अतिक्रमण को हटाया गया लेकिन कुछ लोगों द्वारा वहां स्थायी रूप से कुछ लोहे के एंगल गाड़कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया, जिसको हमारे द्वारा हटाया जा रहा था लेकिन इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया, इस दौरान हमारे कुछ जवानों को भी चोटें आई हैं, इससे संबंधित लोगों के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे, फिलहाल यहां पूर्णतया शांति है

Google search engine