कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एक नहीं बल्कि सभी पेपर हुए हैं लीक, REET 2022 में भी होगा यही- किरोड़ी

पुलिस विभाग ने अपनी ही एक परीक्षा में खुद को पुरे आयोजन से दूर कर लिया ऐसे में किसी निजी एजेंसी पर आंख बंदकर कैसे भरोसा कर सकती है सरकार, चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए इस पूरे पेपर लीक प्रकरण को दिया गया है अंजाम, पेपर करवाने वाली कम्पनी TCS के राजस्थान हैड भुवनेश भार्गव का है कोटा से आने वाले कैबिनेट मंत्री से खास रिश्ता, शायद इन्हीं की सिफारिश पर TCS को दिया गया भर्ती परीक्षा करवाने का कार्य- किरोड़ी

'बाबा' का बड़ा खुलासा
'बाबा' का बड़ा खुलासा

Politalks.News/Rajasthan/KirodiLalMeena. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हो जाने के बाद अब राजस्थान पुलिस काॅन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. एक के बाद एक सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक होने से प्रदेश के युवाओं में सरकार के प्रति आक्रोश जबरदस्त है. वहीं इस पुरे मामले को लेकर एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. राजस्थान पुलिस के अनुसार शनिवार को आयोजित हुई परीक्षा के दूसरे शिफ्ट का पेपर परीक्षा के दौरान लीक हो गया. तो वहीं राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘केवल शनिवार 14 मई का ही पेपर लीक नहीं हुआ है बल्कि 13, 14, 15 और 16 मई के सारे पेपर लीक हुए हैं. बुधवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि, ‘पुलिस विभाग ने अपनी ही एक परीक्षा में खुद को पुरे आयोजन से दूर कर लिया ऐसे में किसी निजी एजेंसी पर आँख बंदकर सरकार कैसे भरोसा कर सकती है. चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए इस पूरे पेपर लीक प्रकरण को अंजाम दिया है.’

राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर बुधवार को राज्यसभा सांसद एवं बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा ने एक पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि, ‘पेपर पर पेपर लीक हो रहा है. कितना ही सख्त कानून बना दिया जाए लेकिन कानून की धरातल पर क्रियान्विति न होने के कारण पेपर लीक करने वालों का इतना मनोबल बढ़ा हुआ है कि जिस पुलिस परीक्षा में 18 लाख राजस्थान के जवान अप्लीकेंट थे उनका भी पेपर लीक हो गया.’ पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दावा करते हुए कहा कि, ‘जुलाई 2022 में होने वाला REET का पेपर भी लीक होगा. इसके लिए मैं मीडिया के मार्फ़त सरकार को आगाह कर रहा हूँ, REET का पेपर लीक ना हो उसकी व्यवस्था सरकार पहले से करे. इसके लिए मैं तथ्य और प्रमाण भी प्रस्तुत करूंगा.’.

यह भी पढ़े: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में फिर विपक्ष के निशाने पर गहलोत सरकार, हुए जमकर प्रहार

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 में एक सोची समझी रणनीति के तहत दिवाकर उच्च माध्यमिक विद्यालय झोटवाडा जयपुर से परीक्षा पेपर जिस केन्द्र से लीक हुआ उसे परीक्षा केन्द्र बनाया गया. इस केन्द्र पर अभ्यार्थियों की बैठने की क्षमता मात्र 250 छात्रों की है. जबकि TCS कम्पनी (टाटा कन्सलटेन्सी सर्विस) के मापदण्डों के अनुसार प्रति सेन्टर पर 300 अभ्यार्थियों के बैठने की क्षमता होनी चाहिए, लेकिन यहाँ 526 अभ्यर्थियों को बैठाया गया जहां पेपर लीक हुआ है. किस कारण से कम क्षमता वाले सेन्टर को स्वीकृति दी गई ये गंभीर जांच का विषय है.’

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पेपर लीक मामले का खुलासा करते हुए कहा कि, ‘TCS कम्पनी द्वारा राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 में परीक्षा केंद्रों पर लगाये गये सहऑवर्जवर का चयन 15 दिन पूर्व ही कर लिया गया जिनकी सैलेरी 15000/- रू० प्रतिमाह तय की गई. प्रश्न पत्रों के बक्शों को इनके हवाले कर दिया गया और ये गैर सहकारी व्यक्ति जिस जिले के थे उसी जिले की बड़ी जिम्मेदारी TCS कम्पनी द्वारा इन्हें दे दी गई. सरकार के पास सरकारी कर्मचारियों का इतना बडा लवाजमा होने के बावजूद भी प्राइवेट लोगों के हाथों इतनी बड़ी परीक्षा को कैसे सुपुर्द कर दिया गया?’ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि, ‘सोची समझी साजिश के तहत भर्ती परीक्षा का पेपर आउट किया गया है. जिसके लिए परीक्षा का आयोजन कराने वाली टीसीएस कंपनी के साथ ही राजस्थान पुलिस के कई आला अधिकारी भी शामिल है. जिन्होंने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए इस पूरे पेपर लीक प्रकरण को अंजाम दिया है.’

यह भी पढ़े: अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे विधायक घोघरा ने SDM सहित अधिकारियों को किया बन्द

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘आखिर में लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ यह सरकार कैसे सतत् अन्याय कर रही है क्या बार-बार ऐसा करने से Law & Order नहीं बिगडेंगा? क्या सरकार की विश्वसनीयता पर इससे गंभीर प्रश्नवाचक चिन्ह नहीं लगा है? क्या बेरोजगार युवक अपने आपको ठगा महसूस नहीं कर रहे है? रीट पेपर के समय कई युवाओं ने आत्महत्या की थी क्या सरकार की लापरवाही इन्हें आत्महत्या के लिए नहीं उकसा रही है? सरकार की यह बदतमीजी जवानों के धैर्य को तोड़ रही है.’

TCS कंपनी के राजस्थान हैड भुवनेश भार्गव पर निशाना साधते हुए सांसद मीणा ने कहा कि, ‘भुवनेश भार्गव कोटा के रहने वाले है, जो सरकार में कोटा के एक बड़े केबीनेट मंत्री के खासम खास है. शायद इन्हीं की सिफारिश पर यह कार्य TCS को दिया गया. TCS कम्पनी द्वारा आयोजित IIT, JEE भर्ती परीक्षा 2021 में श्री भुवनेश भार्गव पंजाब के हैड थे, इस परीक्षा में हुए बड़े घोटाले की जांच CBI में लम्बित है जिसमें भुवनेश भार्गव से पूछताछ जारी है. राजस्थान जेल प्रहरी 2018, सरस डेयरी जयपुर (RCDF) भर्ती परीक्षा 2021, ग्रुप डी रेल्वे भर्ती परीक्षा 2018 में भी TCS कंपनी को ही जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन सभी में घपला हुआ.’

यह भी पढ़े: हमने न सरकार गिरने दी और न ही प्रदेश में दंगे होने दिए, BJP के मंसूबो को नहीं होने देंगे कामयाब- गहलोत

इस दौरान सांसद मीणा ने आगामी REET परीक्षा को लेकर भी बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, ’23 व 24 जुलाई 2022 होने वाली रीट भर्ती परीक्षा जो में पेपर लीक होने के कारण रद्द हो चुकी है क्योंकि इसकी जिम्मेदारी भी TCS कम्पनी को दे दी गई.’ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लेकर मामले को लेकर सांसद मीणा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, ‘राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 जिसमें 13.5.2022 व 14.5.2022 एवं 15.5.2022 के तीनों पारियों के प्रश्न पत्र परीक्षा होने से पूर्व ही वाटसॉप पर वायरल हो गये. लेकिन पुलिस के अधिकारियों ने उसे वायरल पेपर बताकर मामला दबाने की कोशिश की. इससे साफ जाहिर होता है कि भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली हुई है. वहीं अब सरकार रीट भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए भी सरकार ने टीसीएस को जिम्मेदारी दी है. ऐसे में कॉन्स्टेबल, JEN , रेलवे के बाद अब रीट का पेपर भी आउट होने की सम्भावना बढ़ गई है. जिससे तैयारी कर रहे लाखों युवाओं का भविष्य अधर-झूल में अटक गया है.

सांसद मीणा ने कहा कि, ‘इस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली में सत्ता के कई रसूखदार लोग भी शामिल है. ऐसे में राजस्थान पुलिस और SOG इस मामले में कुछ नहीं कर पाएगी. इसलिए इस पूरे मामले की CBI से जांच होनी चाहिए. SOG अब तक REET के आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है. ऐसे में पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान अब उत्तर प्रदेश और बिहार से भी बदतर स्थिति में पहुंच चुका है.’

Leave a Reply