नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और सैम पित्रोदा के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ED ने प्रोसिक्यूशन कंप्लेंट दाखिल की, इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दोषारोपण पत्र में सुमन दुबे और अन्य लोगों का भी नाम किया है शामिल, वही इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता अब केंद्र की मोदी सरकार पर साध रहे है निशाना, कांग्रेस महासचिव और राजस्थान के टोंक से विधायक सचिन पायलट ने इस मामले में दी प्रतिक्रिया ,सचिन पायलट ने कहा-CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ED की कार्रवाई और आरोप पत्र दाखिल करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पायलट ने आगे कहा- देश में चल रही बदले की राजनीति और विपक्षियों पर आरोप लगाना भाजपा की निम्न मानसिकता का एक और उदाहरण है, जिस परिवार ने इस देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया, अपने प्रियजनों को शहीद होते हुए देखा – उसी परिवार के सम्मानित सदस्यों को राजनीतिक प्रतिद्वंदता के चलते दबाने की साजिश रची जा रही है, भाजपा लगातार राजनीतिक विरोधियों को एजेंसियों के माध्यम से निशाना बना रही है, जो एक प्रकार का प्रायोजित उत्पीड़न है, कांग्रेस का नेतृत्व इन षड्यंत्रों के सामने कभी नहीं झुकेगा, हम लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, सत्यमेव जयते