लोगों की कमाई व बचत लूटने वाली BJP हर देशवासी की बन चुकी है गुनहगार- पायलट के निशाने पर केंद्र: देश भर में बढ़ती महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, होलसेल महंगाई पहुंची 9 सालों के उच्चतम स्तर पर, अप्रैल 2022 महीने में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर 15 फीसदी के पार, बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार विपक्षी दलों ने खोल रखा है केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘केंद्र सरकार के दिशाहीन व विफल शासन में महंगाई व बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बना रही है नए रिकॉर्ड, अप्रैल माह में थोक महंगाई दर 15.08% दर्ज होने के साथ ही देश में मंहगाई पहुंच गई है 24 वर्षों के उच्चतम स्तर पर, लोगों की कमाई व बचत लूटने वाली भाजपा हर देशवासी की बन चुकी है गुनहगार’