षड़यंत्र के तहत भड़काया जा रहा है लोगों की धार्मिक भावनाओं को, सतर्क रहें सभी धर्मों के लोग- मायावती: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर शुरू हुआ विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम, मस्जिद के वजू खाने में मिले शिवलिंग को लेकर हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष की ओर से किए जा रहे हैं कई दावे, तो वहीं बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस बताया एक साजिश, मायावती ने कहा- ‘जिस तरह से षड़यंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है, तो बीजेपी को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है कि किस चीज से हमारा देश रहेगा मजबूत, इसके साथ विशेषकर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम भी जो एक-एक कर बदले जा रहे हैं… इससे हमारे देश में शांति, सद्भाव और भाईचारी नहीं बल्कि आपसी नफरत की भावना ही होगी पैदा होगी, ये सब काफी चिंतनीय है, इससे देश की आम जनता और सभी धर्मों के लोग जरूर रहें सतर्क, इससे न तो देश का भला होगा और ना ही आम जनता का, बसपा की लोगों से इस मामले में यही अपील है कि वो आपसी भाईचारा रखे कायम’

'षड़यंत्र के तहत भड़काया जा रहा है लोगों की धार्मिक भावनाओं को'
'षड़यंत्र के तहत भड़काया जा रहा है लोगों की धार्मिक भावनाओं को'
Google search engine