टीकाराम जूली ने CM भजनलाल का चैलेंज किया स्वीकार, कहा- मुझे जगह,समय और…

tikaram jully on bhajanlal sharma
tikaram jully on bhajanlal sharma

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, जयपुर में प्रेस वार्ता कर टीकाराम जूली ने कई मुद्दों को लेकर दिया बयान, इसके साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चैलेंज को भी नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया स्वीकार, कहा- मुख्यमंत्री जी, मुझे जगह, समय और दिन बता दें, मैं जहां भी बुलाएंगे डेबिट में आने को तैयार हूं, भजनलाल सरकार पर हमला जारी रखते हुए जूली ने कहा- कर्ज लेकर घी पी रही राजस्थान सरकार, जितनी राशि विकास कार्य में खर्च की गई, उससे ज़्यादा राशि तो ब्याज के रूप में चुकाए सरकार ने, ERCP को राष्ट्रीय परियोजना नहीं मान रही केंद्र सरकार, ERCP नाम वसुंधरा राजे ने दिया था इसलिए बदल दिया, सरकार ने अरावली की नई परिभाषा बना दी, यह सर्वनाश करने वाला है, वही प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम को लेकर टीकाराम जूली ने हमला करते हुए कहा-राजस्थान में निवेश कहां आया, कौन प्रवासी आए? एक्सप्रेस हाईवे धरातल पर ही नहीं है, पारदर्शी तबादला नीति का वादा किया था भाजपा ने, कांग्रेस नेता ने आगे कहा- हरियाणा, गुजरात की तरह राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम अब तक कम नहीं किए, भाजपा के 2 साल के शासन में राजस्थान पर कर्ज बढ़ चुका है, कई बजट घोषणाएं अभी तक पूरी नहीं हुई, “सरकार झूठी वाह-वाही लूट रही है सिर्फ, सूबे की कानून व्यवस्था के बुरे हाल है

Google search engine