प्रदेश में आंकड़ों में आई लगातार दूसरे दिन राहत की खबर, ग्रेटर नगर निगम बनाएगा ऑक्सीजन बैंक

संक्रमण दर और रिकवरी रेट का अंतर हुआ कम, बीते 24 घण्टे में 16,974 नये केस आए सामने, जबकि 154 लोगों ने तोड़ा दम, वहीं 14146 मरीज हुए रिकवर, इसके साथ ही एक्टिव केस दो लाख का आंकड़ा नहीं कर पाए पार, ग्रेटर नगर निगम की अनूठी पहल, बनाएगा ऑक्सीजन बैंक, घर-घर पहुंचाएगा दवाइयों के किट, शादी समारोह टालने वाले होंगे सम्मानित

img 20210505 073009
img 20210505 073009

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में सुकून देने वाली खबर यह है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन वहीं हर दिन 150 से ज्यादा लोगों की इस संक्रमण से जान जा रही है जो कि भयावह स्थिति की ओर इशारा करती है. मंगलवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16,974 नये केस सामने आए हैं, जबकि 154 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ा है. इसके साथ ही आंकड़ों में छोटी सी राहत वाली बात यह भी है कि संक्रमण दर और रिकवरी रेट का अंतर कुछ कम हुआ, प्रदेश में बीते 24 घण्टे में 14146 मरीज रिकवर हुए हैं. ऐसे में दोनों के बीच अंतर तीन हजार के करीब ही रह गया और इसके साथ ही एक्टिव केस दो लाख का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. राज्य में अभी 197045 केस एक्टिव हैं. एक दिन पहले 3 मई को इनकी संख्या 194371 थी. इसमें ज्यादा बढ़ोतरी ना होने से चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. इससे पहले एक्टिव केस में हर दिन 7 हजार मरीजों तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी.

इसके साथ ही प्रदेश में सैंपल की जांच के मामले में भी मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड बना है. कल एक दिन में रिकॉर्ड 99,418 सैंपल जांच किए है, जबकि इससे पहले 27 अप्रैल को रिकॉर्ड 89,693 सैंपल की जांच एक दिन में हुई थी. प्रदेश की पूरी रिपोर्ट देखें तो अब तक कोरोना से 6.68 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है, जबकि 4866 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी हारी या मोदी-शाह? क्या बीजेपी तय करेगी बंगाल में हार की जिम्मेदारी? सामने आई कमियां सारी

ग्रेटर नगर निगम की अनूठी पहल, बनाएगा ऑक्सीजन बैंक, घर-घर पहुंचाएगा दवाइयों के किट
पूरे प्रदेश की जिलेवार रिपोर्ट देखें तो अब भी जयपुर में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर बरकरार है. मंगलवार को भी जयपुर में ही सबसे अधिक 3110 नये केस मिले है और 40 लोगों की जान चली गई. यहां आज 1875 लोग ठीक भी हुए है. ऐसे में जयपुर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नगर निगम ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने ऑक्सीजन बैंक बनाने का निर्णय किया है. इसके तहत ग्रेटर के सभी 149 पार्षदों संग मेयर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक की और हर पार्षद को मिलने वाले मानदेय व भत्ते कोविड केयर में देने की अपील की. मेयर ने अपने एक साल के तमाम मानदेय और भत्ते को कोविड केयर में देने का निर्णय किया. इस कोष में जमा होने वाली राशि से ऑक्सीजन सिलेण्डर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदी जाएगी. ताकि वार्ड पार्षद अपने वार्ड में जरूरतमंद लोग जो होम आइसोलेशन में है और ऑक्सीजन की जरूरत है उसे उपलब्ध करवा सकेंगे. इसके अलावा नगर निगम की ओर से दवाईयों के किट तैयार कर पॉजिटिव मरीजों के घर-घर पहुंचाए जाएंगे.

कोरोनाकाल में शादी-समारोह टालने वाले होंगे सम्मानित
बड़े जिलों के अलावा पाली, सीकर, बारां, चित्तौड़गढ़ सहित अन्य छोटे जिलों में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में पाली में बढ़ते संक्रमण मामलों पर कुछ हद तक लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है. कलेक्टर अंशदीप ने लोगों से अपील की हैं कि कोरोना लोग अपनी इच्छा से शादी समारोह, प्रीतिभोज कार्यक्रम आगे के लिए टाल दे. ऐसा करने वाले लोगों को प्रशासन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी करेगा.

यह भी पढ़ें: केरल-असम में हुई गांधी परिवार की हार पर अब उठेंगे सवाल, बंगाल में दीदी की जीत में खुशी ढूंढ रहे राहुल

मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घण्टों में कोरोना के जयपुर में 3110, जोधपुर में 1867, अलवर में 949, उदयपुर 822, पाली 814, बारां 784, चित्तौड़गढ़ 736, कोटा 618, सीकर 528, झालावाड़ 516, अजमेर 510, भीलवाड़ा 505, बीकानेर 410, राजसमंद 410, चूरू 332, सवाईमाधोपुर 294, डूंगरपुर 294, जैसलमेर 294, धौलपुर 267, दौसा 353, बाड़मेर 289, झुंझुनूं 284, प्रतापगढ़ 267, सिरोही में 210, करौली 191, टोंक 189, नागौर 189, जालौर 166, भरतपुर 148, बूंदी 145, बांसवाड़ा से 121 नए मरीज सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें: आखिर कैसे मोदी-शाह सहित सभी दिग्गजों के दांव को परास्त कर बंगाल की ‘सिकंदर’ बनी दीदी?

वहीं प्रदेश में होने वाली मौतों की बता करें तो जयपुर में 40, जोधपुर में 28, उदयपुर में 20, सीकर 9, भीलवाड़ा 8, बीकानेर 8, अजमेर 6, अलवर 5, कोटा 4, बांसवाड़ा 3, बाड़मेर 3, भरतपुर 3, श्रीगंगानगर 3, हनुमानगढ़ 2, झालावाड़ 2, राजसमंद 2, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Google search engine