सीएम गहलोत की प्रदेशवासियों से अपील, ‘घर में रहें एवं पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें’: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण और इससे हुई मौत को लेकर एक बार फिर राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की प्रदेशवासियों से अपील, ट्वीट कर कहा, ‘हो सकता है, आने वाले दिनों में ऑक्सीजन एवं दवाइयों की कमी पूरी हो भी जाये, लेकिन जिस तरह इस घातक कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो फिर आज की तरह डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ के लिए हाहाकार मचने लग सकता है, उन्हें लगातार काम करते हुए हो गये हैं 14 माह, इसलिए बेहद जरूरी है कि संक्रमण की चैन तोड़कर लोगों की जान बचाने के लिए एड़ी-चोटी तक का जोर लगा दिया जाए, अतः कृपया घर में रहें एवं पूरी तरह कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन’

सीएम गहलोत की प्रदेशवासियों से अपील
सीएम गहलोत की प्रदेशवासियों से अपील
Google search engine