मेघालय व नगालैंड की 60 में से 59-59 सीटों पर मतदान शुरु, नगालैंड को मिलेगी पहली महिला विधायक?

मेघालय और नगालैंड दोनों राज्यों की 118 सीटों पर शुरू हुआ मतदान, एक सीट पर निर्विरोध चुना गया बीजेपी प्रत्याशी, अन्य पर उम्मीदवार की मृत्यु के चलते टाला गया चुनाव, त्रिपुरा सहित तीनों पूर्वोतर राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मार्च को किए जाएंगे घोषित

img 20230227 021808
img 20230227 021808

Meghalaya & Nagaland Assembly Elections 2023: पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दोनों ही राज्यों में सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5 बजे तक रहेगी जारी. बता दें नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा में से 59 सीटों के लिए मतदान जारी है, एक सीट पर पहले ही बीजेपी का सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है. वहीं, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार एच. डोनकुपर रॉय लिंगदोह का बीमारी की वजह से 20 फरवरी को निधन हो जाने के बाद पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहियोंग विधानसभा क्षेत्र में मतदान नहीं होगा. ऐसे में मेघालय में भी 60 की जगह 59 सीटों के लिए ही डाले जा रहे हैं वोट. नगालैंड की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और राज्य के 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता 2,291 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

जैसा कि हमने बताया पूर्वोत्तर के इन दोनों ही राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं, लेकिन इस बार मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों पर मतदान हो रहा है. दोनों ही राज्यों ही में 40 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 559 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनका भाग्य आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. दोनों ही राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के केंद्रीय सुरक्षा बल, नागालैंड पुलिस सहित विभिन्न बलों को तैनात किया गया है. वर्तमान में मेघालय राज्य में बीजेपी एनपीपी के साथ गठबंधन में है, जबकि नागालैंड में एनडीपीपी के साथ गठबंधन में सत्ता में है. इससे पहले एक अन्य पूर्वोतर राज्य त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को मतदान हो चुका है. सभी तीनों राज्यों के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

क्या नागालैंड को मिलेगी पहली महिला विधायक?
नागालैंड राज्य बने करीब 60 वर्ष होने को हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि इस राज्य में आज तक महिला विधायक नहीं हैं. इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने एक-एक जबकि एनडीपीपी ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. राज्य में 13 लाख से अधिक मतदाता हैं. 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं एवं 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यहां कुल 60 सीटें हैं, लेकिन इस बार 59 पर मतदान हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले राजस्थान में सियासी हलचल! पूनियां का दावा – कई बड़े नेता छोड़ने वाले हैं ‘हाथ’ का साथ

बीजेपी के एक प्रत्याशी जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से बीजेपी प्रत्याशी और निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध चुने गए थे. सुरक्षा के लिए नगालैंड की सीमाओं को सील कर दिया गया है. शाम के 4 बजे तक मतदान केंद्रों पर मतदान किया जा सकेगा.

मेघालय में 36 महिलाओं सहित 375 उम्मीदवार
इस बार मेघालय में कुल 375 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इनमें 36 महिलाएं हैं. पिछली सरकार में बीजेपी एनपीपी के साथ गठबंधन में सरकार में थी, लेकिन इस बार बीजेपी ने यहां पर अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया. यहां पर विधानसभा की 60 सीटें हैं, लेकिन एक उम्मीदवार के निधन के कारण इस बार 59 सीटों पर मतदान होगा. राज्य में कुल 21,61,729 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,68,801 और महिला मतदाताओं की संख्या 10,92, 326 है. दिव्यांग श्रेणी में 7478 मतदाता, 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के 22658 मतदाता हैं. राज्य में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 81,443 हैं.

तीनों राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. मेघालय और नगालैंड में मतदान आज शुरू हो गया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हो चुका है.

Leave a Reply