BJP कोई पार्टी नहीं, वो RSS का है मुखौटा- लालू, तेजस्वी बोले- बस बीजेपी को करना है सत्ता से बेदखल

गृहमंत्री अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी का पलटवार- बिहार में जंगलराज नहीं बल्कि जनता का राज, लंबे समय बाद बोले लालू प्रसाद यादव- बीजेपी-आरएसएस को बताया दलित विरोधी पार्टी, तो नीतीश कुमार ने फिर दिया विपक्षी एकता का संदेश

tejashwi yadav in mahagathbandhan railly
tejashwi yadav in mahagathbandhan railly

Bihar Politics. बिहार में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की बयानबाजी के बीच तेजस्वी यादव ने गठबंधन की महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने की किसी की इच्छा नहीं है. हमें बस मिलकर एक साथ लड़ना है और बीजेपी को सबक सिखाना है और 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है. बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन महारैली में 7 पार्टियों के कई नेता शामिल हुए. मंच को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मेरे पिता ने आज तक सांप्रदायिक ताकतों के आगे घुटने नहीं टेके. वो हमेशा उन लोगों से लड़ते रहे.

वहीं लम्बे समय बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वर्चुअली रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कोई पार्टी नहीं, वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मुखौटा है. भाजपा और RSS घोर आरक्षण विरोधी हैं. एकजुट रहिए. हम साथ रहेंगे तो ये लोग कुछ नहीं कर पाएंगे. सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के बाद लालू फिलहाल दिल्ली में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बीजेपी पर करारा हमला बोला.

जब-जब बिहार लड़ता है तब-तब दिल्ली हारता है – तेजस्वी
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर करारा हमला करते हुए कहा कि हम लोग एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे तो हमारी जीत पक्की है. बीजेपी के खिलाफ बोलते ही देश में छापे पड़ जाते हैं. उनसे मिलकर रहने वालों को बचाया जाता है. नीतीश ने बिल्कुल सही समय पर उनका साथ छोड़कर महागठबंधन बना लिया. तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने 2014 में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, जो एक जुमला बन गया. तेजस्वी ने कहा, ‘मोदी जी हम बिहारी लोग हैं, हमें जुमला मत दीजिए. आपका जमुला बिहार में नहीं चलेगा.’

यह भी पढ़ें: सत्तासुख के लिए सोनिया गांधी के चरणों में लेटने वाले नीतीश बाबू को सिखाएं सबक- बिहार में गरजे अमित शाह

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब-जब बिहार लड़ता है तब-तब दिल्ली हारता है. बिहार की धरती ने बीजेपी को संदेश दे दिया है. जब बिहार कर सकता है तो देश क्यों नहीं कर सकता है. तेजस्वी यादव ने वाल्मीकि नगर में गृहमंत्री अमित शाह के जंगलराज वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज नहीं है जनता का राज है. हम सवर्ण, दलित, आदिवासियों सभी को साथ लेकर चलते हैं. अमित शाह जी आए हैं, वो सुन ले एक बिहारी सब पर भारी. तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार गंभीर होकर काम कर रही है इसलिए किसी के बहकावे में मत आइएगा.

बिहार में चल रही बयानबाजी पर तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने की किसी की इच्छा नहीं है. हमें बस मिलकर इन लोगों को देश से बाहर करना है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. 2024 में बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देना है. 2024 की लड़ाई RSS और भाजपा से लड़ाई है.

तेजस्वी ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे पिता ने आज तक सांप्रदायिक ताकतों के आगे घुटने नहीं टेके. वो हमेशा उन लोगों से लड़ते रहे. बीजेपी के लोग लीडर नहीं हैं डीलर हैं. ये लोग लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. लालू का बेटा भी वचन देता है कि सांप्रदायिक ताकतों के आगे कभी घुटना नहीं टेकेंगे. हम सब सातों पार्टियां मिलकर देश को आगे ले जाएंगे.

बीजेपी कोई पार्टी नहीं, वो आरएसएस का मुखौटा है – लालू
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन रैली को वर्चुअल संबोधित किया. लालू ने कहा कि बीजेपी कोई पार्टी नहीं है. वो केवल आरएसएस का मुखौटा है. बीजेपी और आरएसएस घोर आरक्षण विरोधी हैं. एकजुट रहिए. हम साथ रहेंगे तो ये लोग कुछ नहीं कर पाएंगे. देश से नरेंद्र मोदी सरकार की विदाई का समय आ चुका है. हम और नीतीश एक हो गए हैं. अब हमेशा साथ रहेंगे और 2024 में रिकॉर्ड तोड़ना है. लालू ने याद दिलाया कि बिहार वालों के साथ मिलकर मैंने आरएसएस के रथ को रोका था. बिहार की करवट पर देश में हवा बदलती है.

बिहार में हम एकजुट, वैसे ही देश को एकजुट होना होगा – सीएम नीतीश
महागठबंधन रैली को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश पर कब्जा कर लिया है. कोई भी काम देशहित में नहीं कर रहे हैं. बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया, लेकिन यहां आकर क्या-क्या बोल दिया. पिछले चुनाव में इन लोगों ने बिहार के विकास के लिए मदद करने का वादा किया था, लेकिन कोई मदद नहीं की. अब मेरी ख्वाहिश है कि देश आगे बढ़े. इसके लिए बीजेपी को हराना होगा.

नीतीश ने मंच से एक बार फिर विपक्ष के एकजुट होने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि बिहार में जैसे हम एकजुट है, वैसे देश में एकजुट होना होगा. अब कांग्रेस इसे तय करें. जदयू प्रमुख ने कहा कि अगर हम सभी एकजुट हों तो 2024 में बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.

Leave a Reply