बिहार में कैबिनेट विस्तार पर संग्राम: तेजस्वी ने कह दी ये बड़ी बात

बिहार में चुनावी साल के मद्देनजर सीएम नीतीश ने किया है मंत्री मंडल का विस्तार, बीजेपी कोटे से सात विधायकों को दिलाई मंत्री पद की शपथ, राजद ने बोला हमला

bihar politics
bihar politics

बिहार में हाल में नीतीश सरकार ने कैबिनेट का विस्तार किया है. चुनावी साल को देखते हुए कैबिनेट में भारतीय जनता पार्टी के कोटे से सात विधायकों को मंत्री बनाया गया. कैबिनेट विस्तार के बाद अब मंत्रियों की संख्या 36 हो गई है, जो मंत्री परिषद की अधिकतम संख्या है. कुछ पुराने मंत्रियों के विभागों को बदला भी गया है. अब इस कैबिनेट विस्तार पर बिहार की राजनीति में संग्राम उठने लगा है. जदयू के विधायक तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर प्रदेश के ​मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार आखिरी बार कैबिनेट विस्तार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अगली बार मौका नहीं मिलने वाला है.

पटना में एक प्रेस वार्ता में तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार हमारे बड़े हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन अब वो बिहार चलाने में सक्षम नहीं होंगे, वो थक चुके हैं. उनके पास न विजन है और न रोडमैप है. वे वही पुरानी योजनाएं चला रहे हैं. बिहार की जनता ने उन्हें 20 साल तक मौका दिया, लेकिन अब जनता कह रही है कि बस बहुत हो गया.’

यह भी पढ़ें: ‘जो बात कहता है, वहीं उसके बारे में..’ किरोड़ी पर ये क्या बोल गए सतीश पूनियां

जदयू नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बीजेपी में कुछ अंदरूनी मामला रहा होगा, इसलिए यह विस्तार हुआ है. ये आखिरी बार है जब नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार कर रहे हैं. उनको ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलेगा, क्योंकि 2025 में एनडीए मुक्त सरकार बनने जा रही है.

गौरतलब है कि बीते बुधवार को बिहार मंत्रिमंडल में विस्तार किया गया. बीजेपी कोटे से सात विधायकों ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने सभी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. संजय सरावगी, डॉक्टर सुनील कुमार, जीवेश कुमार, राजू कुमार, मोती लाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय कुमार मंडल बीजेपी कोटे ये विधायक मंत्री बने हैं.

सीएम नीतीश कुमार का पूरा ध्यान इसी साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर लगा है. वहीं जदयू महागठबंधन को जोड़ने में जमकर मेहनत कर रही है. अब इंतजार इस बात का है कि ​कब जनता दल यूनाइटेड का ‘तीर’ विपक्ष को घायल कर पाता है या राजद की ‘लालटेन’ बिहार में कथित तौर पर विकास की रोशनी ला पाने में सफल हो पाती है.

Google search engine