राजस्थान में लोकसभा चुनाव की बिसात करीब-करीब तय हो गई है. यहां कांग्रेस और भाजपा ने 19-19 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. छह सीटों पर अभी भी पेच फंसा हुआ है, लेकिन जल्दी ही शेष सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने की उम्मीद है. भाजपा ने अधिकतर वर्तमान सांसदों को ही फिर से मौका दिया है. पार्टी ने झुंझुनूं से संतोष अहलावत का टिकट काटकर मंडावा विधायक नरेंद्र खींचड़ और बांसवाड़ा सांसद मानशंकर निनामा की जगह कनकमल कटारा को मौका दिया है.
वहीं, कांग्रेस ने 2014 के चुनाव में हारे जितेंद्र सिंह को अलवर, बद्री जाखड़ को पाली, ज्योति मिर्धा को नागौर और नमोनारायण मीणा को टोंक-सवाई माधाेपुर से मौका दिया है. पार्टी ने पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा को कोटा से प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में हारे हुए पांच उम्मीदवारों पर लोकसभा चुनाव में दांव खेला है. चूरू से चुनाव हारे रफीक मंडेलिया को चूरू सीट से, सूरजगढ़ से चुनाव हारे श्रवण कुमार को झुंझुनूं से, झालरापटन से चुनाव हारे मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर से, रानीवाड़ा से चुनाव हारे रतन देवासी को जालोर से और सलुंबर से चुनाव हारे रघुवरी मीणा को उदयपुर सीट से टिकट मिला है.
साथ ही पुलिस सेवा से वीआरएस लेकर विधानसभा चुनाव का टिकट मांगने वाले मदन गोपाल को बीकानेर से मौका दिया है. जयपुर की पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल को जयपुर शहरी सीट से चेहरा बनाया है. जयपुर सीट पर 48 साल बाद महिला प्रत्याशी मैदान में है. ज्योति से पहले 1971 में गायत्री देवी स्वतंत्र पार्टी से मैदान में उरती थीं.
पढ़ें किस सीट पर कौन-कौन आमने-सामने:
इन सीटों पर नहीं हुई प्रत्याशियों की घोषणा
कांग्रेस :
- अजमेर
- भीलवाड़ा
- जयपुर ग्रामीण
- झालावाड़
- राजसमंद
- श्रीगंगानगर
भाजपा :
- बाड़मेर
- भरतपुर
- दौसा
- धौलपुर-करौली
- नागौर
- राजसमंद