पंचायत राज के दूसरे चरण के चुनाव में पहले से 3% ज्यादा 65.88% हुआ मतदान, आयोग ने जताया आभार

दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता में से 16 लाख 86 हजार 502 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 1680 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया

890725 panchayat election
890725 panchayat election

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के 6 जिलों में पंचायत समितियों और जिला प्रमुख सदस्य के लिए जारी चुनाव के दूसरे चरण में 65.88 फीसदी मतदान हुआ जो पहले चरण से तीन फीसदी ज्यादा है, जबकि पहले चरण में 62 फीसदी मतदान हुआ था. आपको बता दें, वोटिंग समाप्त होने के निर्धारित समय शाम 5:30 बजे तक 64.61 फ़ीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया लेकिन मतदान केंद्रों के अंदर मतदाताओं के मौजूद रहने और मतदान करने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार रात मतदान का फाइनल आंकड़ा जारी किया.

इस तरह प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा और सिरोही जिलों में 28 पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों के लिए दूसरे चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया. वहीं निष्पक्ष, शांतिपूर्व मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं और चुनाव कार्मिकों का आभार जताया है. आपको बता दें, दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता में से 16 लाख 86 हजार 502 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें: मैडम राजे के एक्शन में आते ही अब समर्थकों ने भी बदले गियर, सरकार के साथ BJP संगठन भी अचरज में

राज्य निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को हुइबदूसरे चरण की वोटिंग के दौरान सुबह 10 बजे तक 12.91 फीसदी, दोपहर 12 बजे तक 28.11 फीसदी और अपरान्ह 3 बजे तक 50.88 फीसदी वोटिंग रही और शाम 5.30 बजे तक 64.61 फ़ीसदी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे. मतदान समाप्ति के बाद ये आंकड़ा 65.88 फीसदी तक पहुंच गया.

गांव की सरकार के लिए जोश आया नजर
गांवों की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह नजर आया. मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें दिखीं. हालांकि मतदान केंद्रों पर तैनात चुनाव कार्मिकों और पुलिसकर्मियों ने कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालना करवाई. बिना मास्क लगाए और हाथों को सेनेटाइज किए बगैर किसी को भी मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें: ब्राह्मणों की बुद्धि की तुलना बनियों से करना भारी पड़ा धारीवाल को, भड़की विप्र सेना बोली- माफी मांगो

आपको बता दें, प्रदेश के 6 जिलों की 28 पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए रविवार को सम्पन्न हुए चुनाव में 1680 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिन के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया. हालांकि 10 उम्मीदवार पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला अब 4 सितंबर को होगा. तीसरे चरण के लिए मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा जबकि 4 सितंबर को सुबह 9 बजे से संबंधित 6 जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.

Leave a Reply