शेखावत के बयान से गरमाई प्रदेश की सियासत, पूनियां बोले- 2023 से पहले बंद हो जाएगी सरकार की मंथली

दीपेंद्र सिंह शेखावत ने गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कहा कि खनन विभाग में मंथली बंधी चल रही है, यह साफ दर्शाता है कि किस तरीके से कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की कमजोरी की वजह से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है- सतीश पूनियां

img 20210830 094913
img 20210830 094913

Politalks.News/Rajasthan. हाल ही में सीकर में हुई एक बैठक में शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से बहस के दौरान राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत द्वारा खान विभाग में ऊपर से निचे तक मंथली बंधी की बात करके शांत पड़ी प्रदेश की सियासत को फिर से गरमा दिया है. दीपेंद्र सिंह शेखावत के इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. मौके का फायदा उठाते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान में खान के जरिए भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. भ्रष्टाचार को लेकर ढाई साल के शासन में सदन के बाहर और अंदर अनेक अवसरों पर उन्हीं के लोगों ने विपक्ष की भूमिका निभाई है.

दरअसल, शुक्रवार को सीकर कलेक्ट्रेट में जिला मिनरल फाउंडेशन की बैठक हो रही थी. इस दौरान विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने ही पार्टी के नेताओं के सामने अपनी ही सरकार पर हमला बोल दिया. बैठक में मौजूद शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और दीपेन्द्र सिंह शेखावत के बीच हल्की फुल्की खटपट भी हुई. बैठक में डोटासरा को शेखावत ने कहा कि, ‘पुलिस, तहसीलदार, खनन विभाग में सबकी मंथली बंधी हुई है, इस पर डोटासरा ने कहा कि एसडीएम को भेजकर जांच करवा लो, इसके बाद शेखावत ने कहा कि कुछ नहीं होगा यहां से भेज के देख लो किसी को.’

यह भी पढ़ें: मैडम राजे के एक्शन में आते ही अब समर्थकों ने भी बदले गियर, सरकार के साथ BJP संगठन भी अचरज में

यह मंथली की सरकार है, इनकी मंथली 2023 से पहले बंद हो जाएगी
अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि इससे पहले भी खुद कांग्रेस विधायकों ने ही अपनी ही सरकार के कई मंत्रियों के खिलाफ पत्र लिखे हैं. यही नहीं इसी सरकार के कई मंत्री और पूर्व मंत्री धरने पर बैठे और अनेक अवसरों पर कांग्रेस सरकार को ही कटघरे में खड़ा किया है. पूनियां ने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में खनन घोटाले के ऊपर यह बात कही कि खनन विभाग में मंथली बंधी चल रही है, यह साफ दर्शाता है कि किस तरीके से कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की कमजोरी की वजह से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. सतीश पूनियां ने कहा कि, ‘यह मंथली की सरकार है. इनकी मंथली 2023 से पहले बंद हो जाएगी. वरना 2023 में कांग्रेस पार्टी की मंथली परमानेंट रूप से बंद होना तय है.’

यह भी पढ़ें: ब्राह्मणों की बुद्धि की तुलना बनियों से करना भारी पड़ा धारीवाल को, भड़की विप्र सेना बोली- माफी मांगो

आपको बता दें, ऐसा नहीं है कि खान विभाग पहली बार भ्रष्टाचार के लिए बदनाम हो रहा हो, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार से लेकर सत्ता में वापसी के बाद कांग्रेस सरकार तक के कार्यकाल में खान विभाग भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर नहीं निकल पा रहा. खान घूसकांड में भाजपा सरकार के कार्यकाल में तत्कालीन प्रमुख सचिव अशोक सिंघवी और कांग्रेस सरकार में तत्कालीन संयुक्त सचिव बीडी कुमावत जेल जा चुके हैं. हालांकि कांग्रेस सरकार ने बीडी कुमावत के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी.

Leave a Reply