10 दिन स्वास्थ्य लाभ लेने जयपुर पहुंचे CM केजरीवाल का मुख्यमंत्री गहलोत ने जताया आभार, दी शुभकामनाएं: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य लाभ लेने रविवार को पहुंचे जयपुर, अगले 10 दिन गलता रोड स्थित विपश्यना साधना केंद्र में रहेंगे सीएम केजरीवाल, दोपहर इंडिगो की फ्लाइट से आए केजरीवाल एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे विपश्यना केंद्र, केजरीवाल के जयपुर आगमन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर किया स्वागत जताया आभार भी, सीएम गहलोत ने कहा- ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जयपुर आगमन पर स्वागत करता हूं, आपने मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेकर शुभेच्छाएं दीं इसके लिए आपका धन्यवाद, मुझे खुशी है कि आपने विपश्यना एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए राजस्थान को चुना, मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की करता हूं कामना,’ जयपुर में केजरीवाल आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ नहीं करेंगे कोई मीटिंग, साथ ही किसी राजनीतिक कार्यक्रम में भी नहीं लेंगे हिस्सा, विपश्यना साधना केंद्र में रहने वालों के लिए मोबाइल, टीवी, अखबार, लैपटॉप जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल पर भी है रोक, पहले सीएम केजरीवाल के 3 दिन विपश्यना केंद्र में रहने की आई थी सूचना, फिर बाद में बताया गया कि 10 दिन तक यहीं ठहरेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों तक को नहीं दी गई थी ऑफिशियल सूचना केजरीवाल के आने की

arvind kejriawal
arvind kejriawal

Leave a Reply