Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान में जन अनुशासन पखवाड़ा पूरा होने के बाद रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू हो चुका है, लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौतों के आंकड़ों में कोई कमी होती नजर नहीं आ रही है. रविवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 18 हजार 298 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं जबकि 159 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 11 हजार 262 लोग रिकवर हुए हैं.
ऐसे में प्रदेश में हर एक घंटे में 6 से ज्यादा मरीज दम तोड़ रहे हैं. राजस्थान में अब तक 4558 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें सबसे ज्यादा माैतें राजधानी जयपुर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में हो रही हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर करीब 69 प्रतिशत के पास पहुंच गई है. यहां पिछले आठ दिनों में 72 हजार 730 लोग रिकवर हुए हैं. इनमें चार दिनों से रोजाना 10 हजार से ज्यादा लोग रिकवर हो रहे हैं. राजस्थान में अब तक 6.33 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं.
यहां सबसे ज्यादा जरूरी जो बात है वो यह कि सरकार कितनी ही सख्तियां कर दे लेकिन जब तक जनता खुद से इस बात को नहीं समझेगी, नहीं मानेगी और खुद अपने ऊपर पाबंदियों नहीं लगाएगी, कोरोना पर लगाम नहीं लग पाएगी. हमें कोरोना पर लगाम लगानी है तो सभी कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना ही पड़ेगा. सरकार की इतनी सख्तियों के बावजूद कई लोग बिना मास्क लगाए घूमते मिल जांएगे, शादियों को फिलहाल टाल देना चाहिए लेकिन टालना तो बहुत दूर की बात है अत्यधिक संख्या में लोग शादियों में शामिल हो रहे हैं. ऊपर से ऑक्सीजन और रेमेडिसिवर सहित अन्य संसाधनों की कालाबाजारी करने वालों को तो भगवान कभी माफ नहीं करेगा. हमें खुद से ही जागना होगा, खुद के साथ दूसरों को हर जगह, हर वक़्त टोकना होगा, के जागरूकता लानी ही होगी.
बेकाबू होते जा रहे कोरोना मामलों को लेकर खुद संक्रमित होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम गहलोत ने प्रदेश में कोविड के लगातार बढ़ते एक्टिव केसेज को देखते हुए मेडिकल ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ाए जाने के लिए केंद्र सरकार से लगातार समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के माध्यम से आयात किए जा रहे ऑक्सीजन परिवहन के टैंकरों में से राजस्थान को जरूरत के मुताबिक टैंकर उपलब्ध कराने के लिए भी पुरजोर पैरवी करने के निर्देश दिए है. सीएम गहलोत ने ऑक्सीजन कॉन्सनटे्रटर की जल्द से जल्द खरीद करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में ना किसी ने कुछ खोया, ना कुछ पाया ! जिसके पास जो था वो ही उसके हिस्से में आया
सीएम गहलोत ने कहा है कि जीवन रक्षा के लिए कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना कराना बहुत जरूरी है. सीएम गहलोत ऑक्सीजन आपूर्ति, दवाओं की उपलब्धता, कोविड संक्रमण और सोमवार से शुरू हो रहे महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य में ऑक्सीजन की खपत तेजी से बढ़ रही है. चूंकि केंद्र सरकार नेशनल प्लान के तहत ऑक्सीजन का आवंटन कर रही है, ऎसे में राजस्थान की आवश्यकता को देखते हुए आवंटन की मात्रा बढ़ाया जाना बेहद जरूरी है. सीएम गहलोत ने कहा कि जामनगर प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता में 350 मैट्रिक टन की अतिरिक्त बढ़ोतरी हुई है. ऎसे में प्रदेश को वहां से अतिरिक्त ऑक्सीजन का आवंटन मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें- बंगाल में टीएमसी की हैट्रिक, दिग्गजों ने दी ममता बनर्जी को बधाई, अखिलेश बोले ‘दीदी जिओ दीदी’
आपको बता दें, प्रदेश में रविवार को को कोविड-19 के रेकार्ड 18298 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 159 की मौत दर्ज की गई है. एक्टिव केस 189178 और कुल मृतक 4558 हो गए हैं वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 633951 हो गई है. कोविड संक्रमण के कारण हुई मौतों में जयपुर में 34, जोधपुर 32, उदयपुर और सीकर 12-12, पाली 9, अलवर और बीकानेर 8-8, झालावाड़ और कोटा 6-6, अजमेर, बाड़मेर और झुंझुनूं 5-5, भीलवाड़ा 3, चित्तोडग़ढ़, चूरू, करौली और राजसमंद 2-2, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, सिरोही और टोंक में 1-1 मौत दर्ज की गई है.
वहीं सर्वाधिक रेकार्ड 4456 नए मामले जयपुर जिले में मिले हैं, जबकि जोधपुर में 2212, उदयपुर 1212, अलवर 823, पाली 712, चित्तोडग़ढ़ 655, कोटा 601, सीकर 555, गंगानगर 532, बीकानेर 504, भीलवाड़ा 503, हनुमानगढ़ 445, झुंझुनूं 443, अजमेर 435, झालावाड़ 413, बारां 321, चूरू 305, दौसा 302, बाड़मेर 302, बांसवाड़ा 256, जालोर 233, सिरोही 214, धोलपुर 212, डूंगरपुर 212, जैसलमेर 201, प्रतापगढ़ 198, राजसमंद 192, करौली 178, नागौर 157, सवाईमाधोपुर 155, बूंदी 121, भरतपुर 106, टोंक में 132 नए मामले सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- ‘आज देश का सिस्टम विफल होने के लिए पूरी तरह पीएम मोदी हैं जिम्मेदार’- राहुल गांधी का जोरदार वार
बात करें राजधानी जयपुर की तो जयपुर में सबसे ज्यादा हालत खराब है. यहां कोरोना महामारी के दौर में पिछले 14 माह में पहली बार 4 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित केस सामने आए. रविवार को 24 घंटे में 4456 पॉजिटिव केस मिले. 1490 लोग रिकवर हुए. इसके अलावा 34 लोगों ने दम तोड़ा. जयपुर में 851 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां सबसे ज्यादा 42 हजार 756 एक्टिव केस हैं. कुल 1 लाख 18 हजार 780 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जयपुर के 50 से ज्यादा इलाकों में रोजाना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं.
बता दें, अकेले जयपुर में कोरोना से अप्रैल के 27 दिनों में 139 लोगों की मौत हुई थी. वहीं पिछले 5 दिनों में 192 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. श्मशानों में शवों के दाह संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है. लोग अपनों के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में परिजन अपने मोबाइल फोन से वीडियो कॉल के जरिए चिता पर अपनों के अंतिम दर्शन कर रहे हैं.