कोरोना ‘बहरूपिया’ है सावधान रहने की जरूरत है, रेवेन्यू नहीं है लेकिन विकास के काम होते रहेगें- गहलोत

राजस्थान सरकार ने कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाने की व्यवस्था की है, उधर, यूपी-बिहार में गंगा किनारे लाशों को बहाया जा रहा हैं, जिससे दुनिया में देश की बदनामी हो रही है- सीएम गहलोत, पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में 4414 नए मामले आए सामने, जबकि 103 लोगों की संक्रमण से हुई मौत

fb img 1621905631307
fb img 1621905631307

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या बहुत दिनों बाद इतनी कम रही है, लेकिन डेली लगने वाले मौतों के शतक में कोई कमी नहीं आई है. सोमवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घण्टों में प्रदेश में 4414 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं, जबकि 103 लोगों की संक्रमण से मौत हुई. हालांकि संक्रमण की दर में जबरदस्त इजाफा हुआ है जो कि 12 से बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गई है और इसके पीछे कारण प्रदेश में टेस्टिंग बहुत कम होना है. रविवार को जहां प्रदेश में 52836 जांच की गई थीं, वहीं सोमवार को सिर्फ 24,370 ही जांच की गई. मरीजों की संख्या कम आने से प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस अब एक लाख से कम रह गए हैं. एक दिन में 16654 लोगों की रिकवरी के बाद एक्टिव केस 99875 रहे हैं. हालांकि मौतें अब भी 100 की संख्या के पार हैं. कोरोना संक्रमण से इन 24 घंटों में 103 लोगों की मौत दर्ज की गई.

इधर प्रदेश में कोरोना के हालातों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि हम गांवों में डोर टू डोर सर्वे कर रहे हैं, लॉकडाउन भी बढ़ाया है. अब जनता की सजगता जरूरी है. सीएम गहलोत ने कहा कोरोना महामारी बच्चों में भी पहुंच गई है, कई जिलों में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं. मैंने आज सुबह ही आंकड़े लिए हैं. दरअसल, सीएम गहलोत सोमवार को विराटनगर क्षेत्र में 30 किलोमीटर सड़क निर्माण के काम के वर्चुअल शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना को ‘बहुरूपिया‘ बताया है. सीएम गहलोत ने कहा कि, ‘कोरोना ‘बहुरूपिया‘ की तरह है. जिसने भी इसके बारे में कहा है, वह सही कहा है. हरदम चौकन्ना रहना जरूरी है.’

यह भी पढ़ें: संघ-भाजपा जुटी 2022 की रणनीति बनाने में, कोरोना में बिगड़ी योगी सरकार की छवि को सुधारेंगे नए मंत्री

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अब तक देश में वैक्सीनेशन फ्री हुआ है, लेकिन इस बार भारत सरकार ने राज्यों पर इसका जिम्मा डाल दिया. भारत सरकार को बहुत पहले वैक्सीनेशन का रोडमैप बनाना चाहिए था, लेकिन नहीं बना पाए. हमारे यहां 15-20 कंपनियां वैक्सीन बनाती हैं. समय रहते वैक्सीन मंगवाने और देश में बनाने पर जोर नहीं दिया. सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने भी वैक्सीनेशन पर फोकस करने के लिए पीएम को पत्र लिखा, पर ध्यान नहीं दिया गया. वैक्सीन समय पर लग जाती तो आज दूसरी लहर में बच जाते. दूसरी लहर में नौजवानों की मौतें ज्यादा हो रही हैं, क्योंकि बुजुर्गों को वैक्सीन लग चुकी. अब तीसरी लहर से बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे, ऐसे में वैक्सीनेशन पर हमारा सबसे ज्यादा फोकस होना चाहिए.’

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन और सावधानी रखना जरूरी है. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ वैक्सीन बहुत जरूरी है. मैं खुद कोरोना पॉजिटिव आया, लेकिन मुझे दो वैक्सीन लगी थी इसलिए माइल्ड आया, बच गया. आगे सीएम गहलोत ने केंद्र और योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना से इस बार मौतें बहुत हो रही हैं. राजस्थान सरकार ने कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार का खर्च उठाने की व्यवस्था की है. उधर, यूपी-बिहार में गंगा किनारे लाशों को बहाया जा रहा हैं, जिससे दुनिया में देश की बदनामी हो रही है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फ़ोटो हटाकर लगाई गई सीएम बघेल की फ़ोटो, क्यों?

कोरोना में सरकार का 80% रेवेन्यू कम, लेकिन होते रहेंगे विकास के काम
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘कोरोना की वजह से सरकार का 80 फीसदी रेवेन्यू कम हो गया है. लॉकडाउन चल रहा है. काम बंद है, तो रेवेन्यू कम हो गया है. वित्त प्रबंधन ऐसा करेंगे कि विकास के काम होते रहेंगे. हमने एमएलए फंड बढ़ा कर 5 करोड़ कर दिया. इस बार तो एमएलए फंड वैक्सीन की भेंट चढ़ गया, लेकिन आगे पूरा मिलेगा. कोरोना की जंग हम सब मिलकर लड़ें. एक भी जान क्यों जाए, हम समर्पित होकर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं.’

आपको बता दें, पिछले 24 घण्टों के दौरान सर्वाधिक संक्रमित मामले जयपुर से 804 मिले हैं, तो जालौर जिले में सबसे कम नए मरीजों की संख्या सिर्फ 5 है. पूरे प्रदेश में मिले कोरोना के नए मरीजों पर नजर डालें तो कोरोना के जयपुर में 804, अलवर 377, जोधपुर 340, पाली 250, सीकर 231, झुंझुनूं 179, श्रीगंगानगर 173, बीकानेर 160, हनुमानगढ़ 156, कोटा 135, उदयपुर 135, चित्तौड़गढ़ 119, जैसलमेर 111, चूरू 109, अजमेर 102, बाड़मेर 101, डूंगरपुर 92, नागौर 87, भरतपुर 71, राजसमंद 71, भीलवाड़ा 65, सिरोही 64, करौली 63, बांसवाड़ा 60, टोंक 60, बारां 48, धौलपुर 47, प्रतापगढ़ 59, दौसा 46, झालावाड़ 46, बूंदी 37, सवाईमाधोपुर 11, जालौर में 4 नए मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में मौतों के आंकड़ों में नहीं आई कमी, गहलोत सरकार ने ब्लैक फंगस की जांचों की दरें भी की तय

वहीं प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में होने वाली मौतों को देखें तो जयपुर में 17, उदयपुर 9, कोटा में 8, बीकानेर 7, श्रीगंगानगर 6, झालावाड़ 6, जोधपुर 5, भरतपुर 5, चित्तौड़गढ़ 5, हनुमानगढ़ 3, जैसलमेर 3, झुंझुनूं 3, अजमेर 3, अलवर 3, पाली 3, सीकर 3, सिरोही 2, नागौर 2, दौसा 2, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भीलवाड़ा से एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Google search engine