Politalks.News/Rajasthan. देश के साथ -साथ प्रदेश में विकराल रूप ले चुकी कोरोना महामारी से मौत का तांडव जारी है. राज्य में बीते 24 घंटे में 16,438 संक्रमित मिले है, जबकि 84 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 1.46 लाख से ऊपर चली गई. इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 146640 हो गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर बढ़ने की तुलना में चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव के चलते मृत्युदर लगातार बढ़ रही है. राज्य में पहली बार एक दिन में कोरोना से 84 लोगों की मौत दर्ज की गई है. यह महामारी का सबसे क्रूरतम समय है, जब राज्य की चिकित्सा प्रणाली वैश्विक महामारी में लोगों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं दे पा रही.
प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को इमरजेंसी तक में जगह मिलना मुश्किल नहीं, नामुमकिन हो चुका है. सरकारी ही नहीं प्राइवेट अस्पताल भी अब यह दबाव नहीं झेल पा रहे. राज्य में ऑक्सीजन की कमी ने सारे दावों की पोल खोल दी है. अभी राज्य के अस्पतालों में इन मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं बची है. ऐसे में संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन परिवहन के लिए टैंकर और दवाओं सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति का कोटा बढ़ाने की मांग करने गहलोत सरकार के तीन वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों का एक समूह आज दिल्ली जाएगा.
यह भी पढ़ें-कमलेश एनकाउंटर मामले में घिरी गहलोत सरकार, BJP के साथ कांग्रेस नेता भी कर रहे CBI जांच की मांग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सीएमआर पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह जानकारी दी. मंत्रियों के इस समूह में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा विशेष विमान से दिल्ली जाएंगे. उनके साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सुधांश पंत भी होंगे. यह दल केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री पीयूष गोयल और रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मण्डाविया से मुलाकात करेगा.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से मौतें होने के समाचार आए हैं. यह बहुत गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि राजस्थान में ऐसा नहीं हो. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को सभी संभव उपाय करने के निर्देश दिए हैं. शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सिद्धार्थ महाजन ने बैठक में बताया कि कुल एक्टिव मामलों की संख्या के लिहाज से राजस्थान देशभर में छठे स्थान पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर्स की निष्ठा पर कोई संदेह नहीं लेकिन बालाजी सब ठीक कर देंगे यह कहना कहां से गलत?: शेखावत
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को जो केस और रिपोर्ट आए हैं, वह डराने वाले हैं. सोमवार को पॉजिटिविटी दर 37.11% आई है, जो अब तक का सर्वाधिक है. इससे पहले इसी माह 19 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 29.78% आया था. राज्य में आज कुल 44,295 सैंपल की जांच हुई, जिसमें हर तीसरा नमूना पॉजिटिव आया है. खास बात ये है कि आज जितने सैंपल की जांच हुई है, यह रविवार के मुकाबले 35 हजार कम है. वहीं रिकवरी रेट देखें तो आज 71.68% पर पहुंच गया. राहत की बात ये है कि आज पूरे राज्य में रिकवर मरीजों की संख्या 6416 रही.
आपको बता दें, सोमवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के जयपुर में 2878, जोधपुर में 1711, अलवर में 1621, कोटा 955, पाली 794, सीकर 778, भीलवाड़ा 701, बीकानेर 683, उदयपुर 668, अजमेर 640, बांसवाड़ा 605, राजसमंद 601, सवाईमाधोपुर 388, दौसा 354, हनुमानगढ़ 310, श्रीगंगानगर 230, चित्तौड़गढ़ 220, झालावाड़ 204, बाड़मेर 202, बारां 201, चूरू 179, जैसलमेर 176, जालौर 175, टोंक 150, प्रतापगढ़ 139, डूंगरपुर 134, नागौर 124, बूंदी 121, करौली 112, भरतपुर 101, धौलपुर 99, झुंझुनूं 95, सिरोही से 89 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
यह भी पढ़ें: सतीश पूनियां ने CM गहलोत को लिखा पत्र, चिरंजीवी योजना की पंजीयन तिथि बढ़ाने की रखी मांग
वहीं बात करें प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों की तो सबसे ज्यादा जोधपुर में 15, उदयपुर में 13, जयपुर में 11, बीकानेर 6, कोटा 5, सीकर 4, पाली 3, झालावाड़ 3, चित्तौड़गढ़ 2, डूंगरपुर 2, नागौर 2, राजसमंद 2, अजमेर 2, अलवर 2, बांसवाड़ा 2, भरतपुर 2, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, करौली, श्रीगंगानगर, दौसा, भीलवाड़ा और बारां में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
प्रदेश में कोरोनाकाल में अब तक कोरोना की कुल जांचें 8322104 हुई हैं, जिनमें से 530875 कुल पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें कुल रिकवर होने वालों की संख्या 380550 है, जबकि 3685 अब तक मौतें हो चुकी हैं, वहीं प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 146640 है.