सीएम गहलोत ने युवाओं को दी रोजगार की सौगात तो कोरोना को लेकर प्रदेशवासियों से की ये अपील

24 12 2019 ashok gehlot1
24 12 2019 ashok gehlot1

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिकाधिक अवसर सौगात देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्राधिकरण तथा न्यायालयों के लिए 209 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है. सीएम गहलोत ने विधि एवं विधिक कार्य विभाग की ओर से 31 अक्टूबर, 2020 को जारी अधिसूचना से सृजित 40 नवीन न्यायालयों के लिए 120 विभिन्न पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी है. इनमें अभियोजन अधिकारी के 12, सहायक अभियोजन अधिकारी के 28, वरिष्ठ सहायक के 12, कनिष्ठ सहायक के 28 तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 40 पद शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने वन्य जीवों की चिकित्सा तथा देखरेख के लिए 17 पशु चिकित्सकों तथा 33 पशुधन सहायक/पशु चिकित्सा सहायक के नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान रियल एस्टेट रेग्यूलेटरी अथोरिटी (रेरा) में 19 पदों के सृजन को मंजूरी दी है. इनमें चेयरमेन का एक, सदस्यों के दो पद, डिप्टी रजिस्ट्रार तकनीकी, जूनियर ड्राफ्टमेन, डिप्टी रजिस्ट्रार कंप्लेंट एवं कोर्ट, लॉ ऑफिसर, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, कनिष्ठ सहायक कैशियर, प्रवर्तन अधिकारी, अभियोजक, ड्राइवर के एक-एक पद तथा सूचना सहायक व कनिष्ठ सहायक के दो-दो पद एवं स्टेनोग्राफर के तीन पदों की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री ने राजस्थान रियल एस्टेट अपीलेट ट्रिब्यूनल में 12 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी ने बेनीवाल की आरएलपी को बताया कांग्रेस की बी-टीम, RLP के साथ कांग्रेस ने भी किया पलटवार

कोरोना की दूसरी लहर को लेकर सीएम गहलोत ने चेताया

वहीं दूसरी ओर सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना की दूसरी लहर में बिना लक्षण वाले सामने आ रहे अधिकांश मरीजों की स्थिति पर सोशल मीडिया के जरिए चिंता जताते हुए आमजन से कोविड हेल्थ प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में आ रहे अधिकांश मरीज बिना लक्षणों वाले (असिंप्टोमैटिक) हैं. पहले मरीज में लक्षण दिखते थे जिससे उनकी पहचान कर क्वारंटीन करना आसान था. बिना लक्षणों वाले मरीजों की पहचान बिना टेस्ट के मुश्किल है.मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ऐसे मरीज को स्वयं के संक्रमित होने का भी अंदाजा नहीं होता. असिंप्टोमैटिक मरीज जानकारी के अभाव में बिना प्रोटोकॉल का पालन किए घूमते रहते हैं जिससे दूसरे लोगों में तेजी से संक्रमण फैलता है. ऐसी परिस्थिति में सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करना चाहिए लेकिन आमजन कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री गहलोत की अपील

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि, अभी कोरोना वायरस भी पहले से खतरनाक हो गया है.ऐसे में हम सभी को गंभीरता दिखानी होगी. गहलोत ने आमजन से मास्क लगाने, हाथ धोने एवं सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि थोड़ी सी लापरवाही भी किसी की जान जाने कारण बन सकती है.

आपको बता दें, मार्च के बाद अब अप्रेल का महीना भी कोरोना को लेकर बुरा साबित होने रहा है. प्रदेश में इस साल के एक बार फिर सर्वाधिक नए कोरोना मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में 1422 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं. एक बार फिर कोरोना संक्रमण में इन हालातों में पहुंचना, सरकार से लेकर पूरे सिस्टम की नाकामी दिखा रहा है. वहीं आम आदमी भी अब सतर्कता को लेकर गंभीर नहीं रह गए हैं. यही वजह है कि संक्रमण दर दोगुनी से ज्यादा है और इसी तरह एक्टिव केस भी 10 हजार पार कर गए हैं. राज्य में एक्टिव केस 10484 पर पहुंच चुके हैं. वहीं दो लोगों की संक्रमण से मौत दर्ज की गई है. राज्य के पांच जिले ऐसे हैं, जिनमें नए मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा है.