पायलट के इस बयान पर मदन राठौड़ ने किया जोरदार पलटवार, कही ये बड़ी बात

madan rathore on sachin pilot
madan rathore on sachin pilot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बयान पर किया पलटवार, मदन राठौड़ ने कहा- सचिन पायलट जब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री थे, तब वे उप मुख्यमंत्री थे या नहीं थे, यह उनसे पूछना चाहिए, किरोड़ीलाल मीणा हमारे परिवार के सदस्य है, सचिन पायलट उनकी चिंता नहीं करें, यह हमारे परिवार का है मामला, बता दें सोमवार को सचिन पायलट ने कहा था कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा मंत्री हैं या नहीं, किसी को पता ही नहीं, न तो उनको रखा जा रहा है, न उनको हटाया जा रहा है, न उनको काम दिया जा रहा और न उनसे काम करवाया जा रहा, लेकिन फिर भी वह हैं मंत्री, इस बयान पर मदन राठौड़ ने किया है पलटवार

Google search engine