C.P. Radhakrishnan Latest News – महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा के चुनाव हुए. चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा और उनका महायुती गठबंधन राज्य में भारी बहुमत से सत्ता में आया. राज्य में देवेंद्र फणडवीस की सरकार बन गई. लेकिन इन सब के बीच राज्य के राज्यपाल की भूमिका भी मजबूत रही क्योकि उन्ही के शासन में राज्य में चुनाव हुए थे. 5 दिसंबर 2024 को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री सहित दूसरे मंत्रियों को भी शपथ दिलवाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी उपस्थित थे. इस लेख में हम आपको महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सी. पी. राधाकृष्णन की जीवनी (C. P. Radhakrishnan Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
सी. पी. राधाकृष्णन की जीवनी (C. P. Radhakrishnan Biography in Hindi)
पूरा नाम | सी. पी. राधाकृष्णन |
उम्र | 67 साल |
जन्म तारीख | 4 मई, 1957 |
जन्म स्थान | तिरुप्पुर, तमिलनाडु |
शिक्षा | पीएचडी |
कॉलेज | मदुरई कामराज विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | महाराष्ट्र के राज्यपाल |
व्यवसाय | राजनीतिज्ञ |
राजनीतिक दल | भारतीय जनता पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | सी के पोन्नुसामी |
माता का नाम | जानकी |
पत्नी का नाम | सुमति |
बच्चे | एक बेटा और एक बेटी |
बेटें का नाम | – |
बेटी का नाम | – |
स्थाई पता | राजभवन, मुंबई |
वर्तमान पता | राजभवन, मुंबई |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
सी. पी. राधाकृष्णन का जन्म और परिवार (C. P. Radhakrishnan Birth & Family)
सी पी राधाकृष्णन का जन्म 4 मई, 1957 को तिरुप्पुर, तमिलनाडु में हुआ. सी पी राधाकृष्णन के पिता का नाम सी के पोन्नुसामी और माँ का नाम जानकी था. सी पी राधाकृष्णन का विवाह 22 नवंबर, 1985 को सुमति के साथ हुआ. सी पी राधाकृष्णन का एक पुत्र और एक पुत्री हैं. सी पी राधाकृष्णन हिन्दू है.
सी. पी. राधाकृष्णन की शिक्षा (C. P. Radhakrishnan Education)
सी पी राधाकृष्णन की शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर, पीएचडी है और पीएचडी के बाद उन्हें डॉक्टर की उपाधि प्राप्त है. सी पी राधाकृष्णन ने 1978 मदुरै विश्वविद्यालय के वीओसी कॉलेज, तूतीकोरिन से बीबीए की पढ़ाई की थी. बाद में उन्होंने पॉलिटिकल साइंस में रिसर्च किया और ‘सामंतवाद का पतन’ बिषय पर पीएचडी की थी.
सी. पी. राधाकृष्णन का शुरूआती जीवन (C. P. Radhakrishnan Early Life)
सी पी राधाकृष्णन शुरूआती दिनों में जब वह सोलह वर्ष के थे तभी वह आरएसएस से जुड़ गए थे. बाद में डेढ़ वर्ष के बाद वह जब सत्रह वर्ष के कॉलेज जाने वाले विद्यार्थी थे तभी वह भारतीय जनसंघ पार्टी में शामिल हो गए थे. वह दिसंबर 1974 का समय था और तभी से वह आज तक राजनीति में सक्रिय है. आज का भाजपा पार्टी तब जनसंघ पार्टी के नाम से जाना जाता था.
सी. पी. राधाकृष्णन का राजनीतिक करियर (C. P. Radhakrishnan Political Career)
सी पी राधाकृष्णन युवा अवस्था में ही भाजपा पार्टी में शामिल हो गए थे. तब उनकी आयु अठारह वर्ष भी पूरी नहीं हुई थी और वह कॉलेज में पढाई कर रहे थे. उन दिनों भाजपा जनसंघ पार्टी के नाम से जानी जाती थी. यही कारण है कि सी पी राधाकृष्णन की गिनती भाजपा के दक्षिण भारत विशेषकर तमिलनाडु का वरिष्ठम नेताओ में होती है. सी पी राधाकृष्णन पार्टी के स्थापना के समय जुड़ने वाले नेता है.
सी पी राधाकृष्णन ने तमिलनाडु जैसे राज्यों में जहाँ पर कांग्रेस के अलावे केवल क्षेत्रीय पार्टियां ही सत्ता में आती रही है, वहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जड़ को मजबूत करने का काम किया है. चूँकि भाजपा गैर हिंदी प्रदेशो में कम लोकप्रिय रही है हालांकि पिछले कुछ वर्षो से पार्टी ने इस तथ्य को भी झूठा साबित किया है और आज के समय भाजपा कई गैर हिंदी प्रदेश में या तो सरकार बना चुकी है या सरकार बनाने की स्थिति में आ चुकी है. पर शुरूआती दिनों में यह आसान नहीं था तब के समय में सी पी राधाकृष्णन जैसे नेताओ ने भारत के दक्षिण राज्य तमिलनाडु में भाजपा को मजबूत किया था. चूँकि तमिलनाडु जैसे राज्यों में राष्ट्रिय मुद्दा ज्यादा मायने नहीं रखता है और दिल्ली के वरिष्ठ नेता भी वहां कम लोकप्रिय माने जाते है इसलिए वैसे राज्यों में पार्टी और संघठन को मजबूत करना कोई मामूली बात नहीं है पर सी पी राधाकृष्णन ने जनसंघ से जुड़ते ही इस कार्य में लग गए थे. सी पी राधाकृष्णन तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है. इसके अलावे वह बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी रह चुके है. सी पी राधाकृष्णन चूँकि दक्षिण भारत से है इसलिए उन्हें केरल का प्रभारी भी बनाया जा चुका है. सी पी राधाकृष्णन वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2019 तक अखिल भारतीय कॉयर बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके है. यह संस्था भारत सरकार के लघु, कुटीर और मध्यम उपक्रम मत्रालय के अधीन आता है.
सी पी राधाकृष्णन लोकसभा चुनाव भी जीत चुके है. वह दो बार तमिलनाडु के कोयंबटूर लोकसभा से सांसद चुने जा चुके है. उन्हें 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव में कोयंबटूर से जीत मिली थी और वह सांसद चुनकर लोकसभा पहुंचे थे. हालाकिं उन्हें 2004 2012 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कोयंबटूर से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया था पर वह हार गए थे.
सी पी राधाकृष्णन को फरवरी, 2023 को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया. झारखंड में वह करीब डेढ़ साल तक राज्यपाल रहे. बाद में उन्होंने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल के रूप में, श्री राधाकृष्णन को भारत के राष्ट्रपति द्वारा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के रूप में कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया था. वर्तमान में सी पी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के पद पर आसीन है.
सी. पी. राधाकृष्णन की संपत्ति (C. P. Radhakrishnan Net Worth)
2019 के चुनाव लड़ते समय सी पी राधाकृष्णन के द्वारा जमा किये गए हलफनामे के अनुसार उनकी और उनकी पत्नी, दोनों के पास मिलाकर कुल संपत्ति 67 करोड़ रूपये है, जिनमें 1.38 करोड़ रूपये के सोने और हीरे के आभूषण है.
इस लेख में हमने आपको महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन की जीवनी (C. P. Radhakrishnan Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.