राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक के मौजूदा विधायक सचिन पायलट को हालही में बनाया गया है छत्तीसगढ़ का प्रभारी महासचिव, बीते दिन सचिन पायलट रहे करणपुर के दौरे पर, इस दौरान पायलट पत्रकारों से हुए रूबरू, पत्रकारों के सवाल छत्तीसगढ़ का प्रभार मिलने व राजस्थान से दूर होने पर पायलट ने कहा- समय-समय पर जिन व्यक्तियों की जहां होती है आवश्यकता, पार्टी में उसका लिया जाता है उपयोग, राजस्थान से बाहर जाने की जहां तक बात है तो मैं बताना चाहता हूं, मैं थांसू दूर कोनी, यह सबको समझना है, यहां पर हम बहुत लंबे समय से करते आ रहे हैं काम, यह रही है हमारी कर्म भूमि, जब तक राजनीति में करेंगे काम, राजस्थान के लोगों की करते रहेंगे सेवा, पायलट के इस बयान के निकाले जा रहे कई सियासी मायने, इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कई बार दे चुके हैं बयान मैं थांसू दूर कोनी