Politalks.News/RajasthanAssembly. 15वीं विधानसभा के षष्ठम सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चली. प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर आए राहुल गांधी की सभाओं के चलते कांग्रेस विधायकों की व्यस्तता भी इसका बड़ा कारण माना जा रहा है. वहीं राहुल गांधी के प्रदेश दौरे के विरोध सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए बीजेपी विधायकों ने अनोखा तरीका अपनाया. शून्यकाल के दौरान बीजेपी के विधायकों ने एक से 10 तक गिनती लिखे हुए पोस्टर लहराये. इसके जरिए बीजेपी ने 10 दिन में किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी करने के राहुल गांधी के वादे को याद दिलाया. इसके साथ ही विधानसभा में तीसरे दिन की कार्यवाही में बीजेपी विधायकों ने प्रदेश में माफिया राज सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा.
राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान निर्दलीय विधायक बलजीत यादव अपने दिवंगत फौजी पिता को याद करके फूट-फूटकर रोने लगे. इस बीच भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने उनके पास जाकर उन्हें सांत्वना दी. बता दें, निर्दलीय विधायक बलजीत यादव के पिता का कैप्टन गोपीराम यादव का हाल ही निधन हुआ था. बलजीत यादव ने रुंधे गले से सदन में कहा- मेरे पिता ने पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ी, पाक सेना को सरेंडर कराने वाली फौज में मेरे पिता भी थे. मेरे पिता मुझसे पूछते थे कि किसी गरीब का भला करवाया, किसी की नौकरी लगवाई तो मेरे पास जवाब नहीं होता था. बलजीत यादव ने आगे कहा- मेरे पिताजी कहते थे कि बेटा तू निर्दलीय विधायक है इसलिए सरकार में तेरी बात का वजन नहीं है.
यह भी पढ़ें: नोटबन्दी, GST, लॉकडाउन के बाद कृषि कानूनों को राहुल ने बताया मोदी सरकार की वन-टू का 4 पॉलिटिक्स
महावीर जयंती और अक्षय तृतीया के चलते बदली जाए रीट परीक्षा तिथि
विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल में रीट परीक्षा की तारीख को बदलने की मांग भी उठी. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने कहा- 25 अप्रैल को रीट की परीक्षा है और इसी दिन महावीर जयंती है जो जैन समाज का बड़ा पर्व है. ऐसे में उस दिन परीक्षा हुई तो जैन समाज के परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह जाएंगे. सराफ ने बताया अगले दिन यानी 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, इस दिन बड़ी तादाद में शादियां हैं. इसलिए सरकार रीट की परीक्षा को या तो 25-26 अप्रैल के पहले कराए या फिर बाद में, जिससे सभी परीक्षार्थी आसानी से परीक्षा दे सकें.
हर गांव में अवैध शराब बना कुटीर उद्योग
हाल ही मेम अवैध शराब पर किए गए मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन की विधानसभा में शून्यकाल के दौरान गूंज रही. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अवैध शराब के कारोबार का मामला उठाते हुए अवैध शराब के खिलाफ किए गए स्टिंग ऑपरेशन का जिक्र किया. राठौड़ ने कहा कि जब भरतपुर शराब पीने से मौत के बाद सरकार अवैध शराब के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी, उसी दौरान प्रसिद्ध मीडिया के 16 रिपोर्टर्स ने स्टिंग ऑपरेशन करके खुलेआम बिक रही अवैध शराब का खुलासा किया. राठौड़ ने कहा आज गांव-गांव में कोई न कोई परिवार अवैध शराब का कुटीर उद्योग चला रहा है. उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ नव कहा 2008 में नवजीवन योजना बनाई गई, जिसका मकसद अवैध शराब के कारोबार वाले परिवारों को मुख्यधारा में लाना था. सरकार ने एक सर्वे किया था, उस सर्वे में पाया गया कि 18 जिलों में 70 हजार परिवार अवैध शराब के कारोबार से जुड़े थे. नवजीवन योजना में काम ही नहीं हो रहा. हर गांव में कुटीर उद्योग की तरह कोई न कोई परिवार अवैध शराब बनाने का काम कर रहा है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान दौरे से पहले राहुल गांधी का पीएम पर जोरदार हमला, कहा- मोदी ने चीन के सामने सिर झुका दिया
एसीबी का काम काबिले-तारीफ लेकिन सरकारी शिथिलता के कारण छूट जाते हैं अफसर
प्रदेश भर में जिस तरह एसीबी ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर रही है, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एसीबी की तारीफ करते हुए कहा कि एसीबी का काम काबिले-तारीफ है लेकिन साथ ही अफसोस जताते हुए यह भी कहा कि दागी अफसर सरकारी शिथिलता के कारण छूट जाते हैं. इससे एसीबी का मनोबल गिरता है. कटारिया ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए और यह ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के खिलाफ है. कटारिया बोले कि ट्रैप करने में एसीबी बड़ी मेहनत करती है, हो सकता है कि ऐसे मामले रहे होंगे, जिसमें आपका या हमारा कोई परिचित ट्रैप हुआ होगा लेकिन ऐसे मामलों को देखना चाहिए. कटारिया ने एक कलेक्टर के नौ मामलों का ज़िक्र किया और कहा कि ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई होनी चाहिए, एसीबी की मेहनत को सम्मान मिलना चाहिए.
गुलाब चंद कटारिया ने कहा, अभी जो कलेक्टर पकड़ा गया उस पर एसीबी में आठ मुकदमे पहले से थे, अभी उस पर यह नौवां केस है. इस तरह के अफसर को समय पर दंडित कर देते तो समस्या का समाधान हो जाता. आज हो क्या रहा है, कलेक्टर, एसपी, एसडीएम बंदी ले रहे हैं. ऐसे लोगों पर समय पर कार्रवाई करे तो जो मेहनत एसीबी कर रही है वह कामयाब होगी. कटारिया ने कहा पिछले साल एसीबी ने 365 केस बनाए, हर दिन एक केस बना. सुप्रीम कोर्ट के पहले से निर्देश हैं कि इस तरह के केसों में 3 माह में अभियोजन स्वीकति मिल जानी चाहिए,अभी हाईकोर्ट ने भी निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: इस्टर्न केनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की सदन में मांग उठाई सांसद हनुमान बेनीवाल ने
शांति धारीवाल से हुई गलती, सुधार कर ली चुटकी
विधानसभा में एक सवाल के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने हाउसिंग बोर्ड से जुड़े सवाल पर लाख को करोड़ बोल गए. एक जगह 128 करोड़ को धारीवाल ने 12 हजार करोड़ बता दिया. इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस गलती पर ध्यान दिलाया और कहा कि लिखित जवाब में आंकड़े लाखों में है, जिसे आप 12 हजार करोड़ बता रहे हैं वह असल में 128 करोड़ है. इस पर शांति धारीवाल ने गलती सुधारी और चुटकी लेते हुए कहा- आप करोड़ों ले आएं, बताइए आप.
मदन दिलावर की फिसली जुबान
रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया और दो बार आपत्तिजनक शब्द बोले तथा एक बार संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल पर कोटा में आरएसएस कार्यकर्ता पर हमले के आरोपी के साथ घूमने के आरोप लगाए. जिस पर सभापति राजेंद्र पारीक ने सख्ती से टोका और सदन की कार्यवाही से हटवा दिया. दिलावर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन बंसल के राम मंदिर के चंदे को लेकर दिए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कोई ह..मी राम मंदिर के निर्माण में पैसा नहीं दे, हमें ह…म का पैसा नहीं चाहिए.