राहुल गांधी की सभाओं पर सतीश पूनियां ने कसा तंज, खाट टूटने का मतलब बताया ‘फेल’: दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे राहुल गांधी, पीलीबंगा और पदमपुर में हुई राहुल गांधी की सभाएं, राहुल की सभाओं पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कसा तंज, वहीं सभा के दौरान खाट के टूटने का मतलब बताया ‘फेल’, कहा- आज राहुल गांधी जी ने मनोरंजन न करके राजस्थान की जनता को किया निराश किया, किसान 10 तक की गिनती और कर्जा माफ़ी का करते रहे इंतजार, कृषि कानूनों पर की बेसिर-पैर की बातें की राहुल गांधी ने, चीन पर भ्रामक बातें की और प्रधानमंत्री जी पर की मर्यादाहीन टिप्पणी, और फिर कार्यक्रम में टूट गई कांग्रेस की खाट भी – मतलब फेल