के. बेइचुआ की जीवनी (K. Beichhua Biography in Hindi)
K. Beichhua Latest News – भारतीय जनता पार्टी ने मिजोरम में अपनी पार्टी इकाई का नेतृत्व करने के लिए सियाहा से तीन बार के विधायक डॉ. के. बेइचुआ को चुना है. 59 वर्षीय बेइचुआ पेशे से सर्जन रहे है. अपने 16 वर्षों के कार्यकाल में सर्जन रहते उन्होंने सैकड़ों ऑपरेशन किया है और अब उन्हें राज्य में पार्टी का नेतृत्व का भार मिला है. बेइचुआ 2013 और 2018 में लगातार दो कार्यकाल के लिए मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के टिकट पर सियाहा से विधानसभा के लिए चुने गए थे. डॉ. बेइचुआ को जनवरी 2023 में एमएनएफ से निष्कासित कर दिया गया था, जिसके बाद वे 2023 में भाजपा में शामिल हो गए थे और फिर से यही से विधायक चुने गए. अब भाजपा ने बेइचुआ को राज्य में पार्टी का अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है. इस लेख में हम आपको मिजोरम भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के. बेइचुआ की जीवनी (K. Beichhua Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
के. बेइचुआ का जन्म और परिवार (K. Beichhua Birth & Family)
के बेइचुआ का जन्म 19 दिसंबर 1966 को मिजोरम के सियाहा जिले के थिंगसेन गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम के. थाछो था. के बेइचुआ का विवाह डॉ. ज़ोचुआनावमिन से हुआ हैं. उनकी डॉक्टर हैं. उनके चार बच्चे है.
के. बेइचुआ की शिक्षा (K. Beichhua Education)
के बेइचुआ ने वर्ष 1991 में मणिपुर के इम्फाल स्थित क्षेत्रीय मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है.
के बेइचुआ का शुरूआती जीवन (K. Beichhua Early Life)
राजनीति में आने से पहले बेइचुआ सर्जन हुआ करते थे. बेइचुआ ने बताया है कि उन्होंने अपने करियर में सैकड़ों ऑपरेशन किए हैं. एक डॉक्टर के तौर पर उन्होंने करीब डेढ़ दशक तक अपनी सेवा दी और इसी के बाद वे राजनीति में आ गए.
के. बेइचुआ का राजनीतिक करियर (K. Beichhua Political Career)
डॉ. के. बेइचुआ की राजनीतिक यात्रा लगभग डेढ़ दशक पहले आरम्भ हुई. उन्होंने 2008 के राज्य चुनावों में सियाहा निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. उन्हें 23.30 प्रतिशत वोट मिले. इस चुनाव में वे कांग्रेस एवं मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के उम्मीदवारों के बाद तीसरे स्थान पर रहे. इसी के बाद अगले विधानसभा चुनाव में से पहले वे मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें 2013 विधानसभा चुनाव में सियाहा से अपना उम्मीदवार बनाया. इस बार बेइचुआ को 49.62 प्रतिशत वोट मिले और पहली बार उनकी जीत हुई. 2013 के चुनाव में उन्होंने तत्कालीन राज्य उद्योग और पर्यटन मंत्री एस. हियातो को 222 वोटों के अंतर से हराया था. चूँकि इस जीत के साथ वे राज्य में स्थापित नेता बन गए थे इसलिए चुनाव जीतने के बाद, बेइचुआ ने अपना चिकित्सा पेशा छोड़ दिया. उन्होंने दिसंबर 2013 में अपनी आखिरी सर्जरी की. बेइचुआ 2018 के चुनावों में सियाहा निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुने गए. इस बार भी वे मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के टिकट पर ही चुने गए थे.
डॉ. के. बेइचुआ मिजोरम सरकार में सामाजिक कल्याण, उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स और रेशम उत्पादन विभाग के राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. हालांकि, बाद में उनपर पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप लगा और फिर इसी के बाद उन्हें एमएनएफ से निष्कासित कर दिया गया. मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) से निकाले जाने के बाद उन्होंने विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया. इसी घटनाक्रम के बाद बेइचुआ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा ने उन्हें 2023 में सियाहा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया और वे जीत गए. इस तरह बेइचुआ ‘सियाहा विधानसभा क्षेत्र’ से कुल तीन बार के विधायक है. वे 2013 से लेकर लगातार अब तक यहाँ से विधायक बने हुए है. वे दो बार मिज़ो नेशनल फ्रंट से तो 2023 में भाजपा के टिकट पर चुने गए है.
डॉ. के. बेइचुआ को 30 जून 2025 को भाजपा, मिजोरम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया. वर्तमान में, डॉ. के. बेइचुआ मिजोरम भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष है.
इस लेख में हमने आपको मिजोरम भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के. बेइचुआ की जीवनी (K. Beichhua Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.



























