कांग्रेस पार्टी के 140वें स्थापना दिवस का समारोह रविवार को दिल्ली में इंदिरा भवन में मनाया गया. यहां एक ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के हालिया बयान पर उन्हें आड़े हाथ लिया. दिग्गी राजा ने बीते दिवस बीजेपी और आरएसएस की संगठनात्मक संरचना का महिमामंडन किया था. उन्होंने लाल कृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी की एक पुरानी फोटो को पोस्ट करते हुए संगठन की तारीफ की. इस पर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी और आरएसएस की तुलना सीधे अलकायदा से कर दी.
कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, ‘RSS नफरत फैलाने वाला संगठन है. यह अलकायदा की तरह काम करता है.’ वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘आरएसएस से सीखने जैसा कुछ नहीं है. गोडसे से जुड़े संगठन से गांधी द्वारा स्थापित संगठन क्या सीख सकता है?’ इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: शशि थरूर की राह पर दिग्विजय सिंह: हाथ से फिसलते जा रहे दिग्गी राजा
गौरतलब है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार को अपनी पोस्ट में लिखा, ‘किस प्रकार RSS का जमीनी स्वयंसेवक व जनसंघ-भाजपा का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना. यह संघटन की शक्ति है.’ इससे पहले दिग्गी राजा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई मीटिंग में कांग्रेस में संगठन को मजबूत बनाने के लिए बीजेपी की तर्ज पर काम करने के लिए कहा था.
वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में ‘संगठन’ की जगह जान-बूझकर ‘संघटन’ शब्द का इस्तेमाल किया. इसे संघ की ताकत और प्रभाव की ओर इशारा माना जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह शब्द चयन महज गलती नहीं, बल्कि एक सोची-समझी राजनीतिक टिप्पणी है, जिसके जरिए संघ की शक्ति को रेखांकित किया गया है.
हालांकि दिग्गी राजा के सोशल मीडिया बयान पर किसी ने स्पष्ट टिप्पणी नहीं की लेकिन दबे स्वरों में नाराजगी जरूर जाहिर की है. बीजेपी से नजदीकियां बढ़ा रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस बयान की निंदा की. अब देखना होगा कि आलाकमान इस बयान को किस तरह से लेता है.



























