ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के घर पर चला सरकारी बुलडोजर, तोड़ी चारदीवारी: जदयू के पूर्व उपाध्यक्ष और प्रसिद्ध चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लगा बड़ा झटका, प्रशासन ने प्रशांत के बक्सर स्थित घर की चारदीवारी पर चलाया बुलडोजर, चारदीवारी के साथ ही घर के ब्रह्म स्‍थान को भी पूरी तरह से तोड़ दिया गया, फिलहाल प्रशांत किशोर की तरफ से इस संबंध में नहीं आई है कोई प्रतिक्रिया, जानकारी के अनुसार एन एच 84 को फोर लेन किए जाने का किया जा रहा है कार्य, इसके चलते की गई है प्रशांत किशोर के घर की भूमि अधिग्रहित, इसी के तहत प्रशांत किशोर के घर की चारदीवारी और ब्रह्म स्‍थान को किया गया है ध्वस्त, प्रशांत किशोर के पिता श्रीकांत पांडेय ने करवाया था इस पुश्तैनी मकान का निर्माण, हालांकि अब यहां पर नहीं रहते हैं प्रशांत किशोर, प्रशासन के अनुसार एनएच 84 के फोर लेन किए जाने के दौरान इस भूमि को पहले ही कर लिया गया था अधिग्रहित, लेकिन प्रशांत किशोर ने नहीं लिया है अभी तक इसका मुआवजा

Img 20210212 Wa0240
Img 20210212 Wa0240
Google search engine