Avadh Ojha Latest News – दिल्ली में अगले वर्ष विधान सभा के चुनाव होना तय है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल अभी से विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट गए है. उन्होंने यूपीएएसी टीचर अवध ओझा को 2 दिसंबर को पार्टी में शामिल करके लोगो को यह संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी पार्टी शिक्षा को कितना महत्व देती है. हालाकिं अवध के स्टूडेंट भले ही उनकी प्रशंसा में दोहे पढ़ते हो पर सच्चाई यह है कि उनके कई टिप्पणियां विवादों से घिरे रहे है. उन्होंने एक बयान में ओसामा बिन लादेन को हीरो तक बनाने में परहेज नहीं किया था. इतना ही नहीं जिस शिक्षा की अलख जगाने को लेकर अरविंद केजरीवाल अवध ओझा की प्रसंशा कर रहे है, वास्तव में उस टीचर की फीस लाखों में है जो एक साधारण विद्यार्थी के लिए देना संभव ही नहीं है. खैर जो भी हो अब अवध ओझा एक शिक्षक से नेता बन चुके है. इस लेख में हम आपको अवध ओझा की जीवनी (Avadh Ojha Biography in Hindi) के बारें में जानकारी देने वाले है.
अवध ओझा की जीवनी (Avadh Ojha Biography in Hindi)
पूरा नाम | अवध प्रताप ओझा |
उम्र | 41 साल |
जन्म तारीख | 3 जुलाई,1984 |
जन्म स्थान | गोंडा, उत्तर प्रदेश |
शिक्षा | पोस्ट ग्रेजुएशन |
कॉलेज | पटना विश्वविद्यालय |
वर्तमान पद | – |
व्यवसाय | शिक्षक, राजनीतिज्ञ |
राजनीतिक दल | आम आदमी पार्टी |
वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पिता का नाम | श्रीमाता प्रसाद |
माता का नाम | – |
पत्नी का नाम | मंजरी ओझा |
बच्चे | तीन बेटियां |
बेटें का नाम | धनंजय सिंह |
बेटी का नाम | बुलबुल, गुनगुन, पिहू |
स्थाई पता | गोंडा, उत्तर प्रदेश |
वर्तमान पता | दिल्ली |
फोन नंबर | – |
ईमेल | – |
अवध ओझा का जन्म और परिवार (Avadh Ojha Birth & Family)
अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई,1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था. अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. उनके पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद है. उनके पिता गोंडा में एक पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत थे जबकि उनकी माँ एक वकील है. उनके पिता ने उनकी माता की पढाई के लिए जमीन बेच दी थी और बाद में वह लॉयर की पढाई करके वकील बन गई.
अवध ओझा की शादी 2007 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम मंजरी ओझा है. उनकी तीन बेटियां है, एक का नाम बुलबुल, दूसरे का नाम गुनगुन और तीसरे का नाम पिहू है. अवध ओझा धर्म से हिन्दू है और जाति से ब्राह्मण है.
अवध ओझा की शिक्षा (Avadh Ojha Education)
अवध ओझा की प्रारंभिक शिक्षा अपने गृह शहर गोंडा, उत्तर प्रदेश से ही हुई थी. बाद में अवध ओझा आगे की पढाई के लिए पटना आ गए और पटना आकर पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की डिग्री हासिल की थी. उसके बाद अवध ओझा दिल्ली आ गए और दिल्ली आकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू किया था. लेकिन प्री निकाल लेने के बाद भी मेंस क्लियर नहीं कर पाएं और फिर उन्होंने पढाई और तैयारी करना छोड़ कर विद्यार्थी को पढ़ाना शुरू कर दिया.
अवध ओझा का शुरूआती जीवन (Avadh Ojha Early Life)
अवध ओझा मध्यमवर्गीय परिवार से आते है. शुरूआती दिनों में जब अवध यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे तब वह अपने अंतिम प्रयास में असफल हो गए. जिसके बाद उन्हें माँ से ताने सुनना पड़ा. विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त जानकारियों के अनुसार उन्होंने माँ के ताने से बहुत कष्ट महसूस किया और वह घर छोड़कर दिल्ली में वापस आ गए, जहाँ उन्होंने यूपीएससी के विद्यार्थियों को पढ़ाना शुरू कर दिया. हालाकिं शुरआती दिनों में उन्हें उस कार्य में भी असफलता ही हाथ लगी थी पर बाद में आगे चलकर विद्यार्थी उनकी पढाई को पसंद करने लगे.
अवध ने दिल्ली में स्थित कुछ बड़े कॉचिंग संस्थान में टीचर का काम किया था, जिनमें वाजीराम एंड रवि, चाणक्य आईएएस अकादमी और एबीसी एकेडमी ऑफ़ सिविल सर्विसेज प्रमुख है. अवध ओझा के बारें में बताया जाता है कि विद्यार्थी उनके इतिहास पढ़ाने के तरीको को पसंद करते है. अवध जब टीचिंग में सफल हो गए तब वह सोशल मीडिया में भी सक्रिय हो गए और वहां भी लोगो से जुड़ने लगे.
अवध ओझा का राजनीतिक करियर (Avadh Ojha Political Career)
अवध ओझा लम्बे समय से राजनीतिक में आना चाह रहे थे. उनके पहले के कुछ इंटरव्यू में इस इच्छा की जानकारी मिलती है और लोगो का अनुमान भी था कि उनकी राजनीति में एंट्री हो जायेगी. क्योंकि आज के समय में राजनीति में वही हीट है जो किसी भी क्षेत्र में प्रसिद्ध हो गया हो. अवध ओझा भी लम्बे समय से पढाई के क्षेत्र से और सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगो में विशेषकर यूपीएएसी की तैयारी करने वालो में चर्चित थे और इसी का फल उन्हें आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिया. केजरीवाल ने 2 दिसंबर को उन्हें अपनी पार्टी में शामिल (avadh ojha join aap) कर लिया. दिल्ली में अगले वर्ष विधान सभा के चुनाव होने है. ऐसे में अवध को आम आदमी पार्टी से दिल्ली विधान सभा चुनाव के लिए टिकट मिलना तय है.
अवध ओझा की कोचिंग से आय
अवध ओझा यूपीएससी तैयारी कराने के लिए छात्रों से तगड़ी रकम वसूलते है. ये फीस लाखों में होती है, जो एक साधारण घर के विद्यार्थी के लिए देना लगभग असंभव है. बताया जाता है कि शुरूआती दिनों में अवध ने दूसरे की कोचिंग में पढ़ाकर नाम और धन अर्जित कर लिया और कुछ पहचान के साथ धन आ गए तब उसने अपनी स्वयं की कोचिंग संस्थान खोल ली. यूपीएससी जीएस फाउंडेशन कॉर्स ऑनलाइन पढ़ने के लिए यह विद्यार्थियों से 90000 वसूलते है जबकि विद्यार्थियों को ऑफलाइन पढाने के लिए ओझा 160000 रूपये की तगड़ी फीस वसूलते है. इसके अलावे कमाई के लिए ओझा ने अपना यूट्यूब चैनल भी बना रखा है जहाँ उन्हें पहचान के साथ ही कमाई भी होती है. अवध ओझा की यही तक कमाई नहीं रूकती है. उन्होंने मोबाइल एप भी लांच कर रखा है जहाँ भी इन्हे जबरदस्त कमाई होती है. मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवध ओझा एक घंटे की क्लास देने के करीब डेढ़ लाख रूपये लेते है. इस तरह अवध ओझा की कमाई इतनी है जितनी वह आइएएस बनने के बाद नहीं कमा पातें.
अवध ओझा की संपत्ति (Avadh Ojha Net Worth)
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवध ओझा की कुल संपत्ति 9 करोड़ है जबकि उन्हें सोशल मीडिया से कोई आय प्राप्त नहीं होती है.
इस लेख में हमने आपको अवध ओझा की जीवनी (Avadh Ojha Biography in Hindi) के बारे में जानकारी दी है. अगर आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.