rewantram danga on hanuman beniwal
rewantram danga on hanuman beniwal

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, उपचुनाव में खींवसर से नवनिर्वाचित विधायक रेवंत राम डांगा ने ली शपथ, वही विधायक पद की शपथ लेते ही रेवंत राम डांगा ने आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल पर साधा जोरदार निशाना, कहा- किले, गढ़, महल या साम्राज्य किसी के नहीं होते, जब जनता तय करती है, तब सब कुछ ढह जाता है, हनुमान बेनीवाल के साथ जनता ने यही किया है, हार के बाद हनुमान बेनीवाल अब कुछ भी दे सकते हैं बयान, लेकिन जनता ने एक आम आदमी किसान पुत्र को भेजा है सदन में, बता दें उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल ने इस सीट से अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को उतारा था मैदान में, बीजेपी के रेवंत राम डांगा ने कनिका बेनीवाल को 13 हजार 901 वोटों से हराया चुनाव

Leave a Reply