प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, उपचुनाव में दौसा सीट से जीत दर्ज करने वाले डीसी बैरवा ने आज विधानसभा में विधायक पद की ली शपथ, वही मीडिया से बात करते हुए बैरवा ने कहा- पूर्वी राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा की ख़त्म हो गई राजनीति, दौसा की जनता ने किरोड़ी लाल मीणा को दिया है बड़ा सन्देश, हमारी इस जीत में कांग्रेस के कई नेताओं का योगदान रहा है, डीसी बैरवा ने आगे सचिन पायलट को लेकर कहा- सचिन पायलट ने जब साथ में मुझे गाड़ी में बिठाकर जनता से की अपील उसी समय कांग्रेस की हो गई थी जीत तय, इस जीत से यह भी साबित हो गया कि सचिन पायलट और मुरारी लाल मीणा की वजह से दौसा कांग्रेस का गढ़ है सबसे मज़बूत