प्रदेश में लगातार मिल रही राहत के बीच अब देश में कोविशिल्ड की सिंगल डोज को लेकर शुरू हुई समीक्षा

प्रदेश में बीते24 घण्टों में 2298 नए मामले आए सामने और 66 लोगों की हुई मौत, कोविशील्ड भारत में उपयोग में आने वाली मुख्य कोविड वैक्सीन है, अब तक देश में 20.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से करीब 90 प्रतिशत कोविशील्ड है

802272 covidshield
802272 covidshield

Politalks.News/Bharat/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना संक्रमण और मौतों के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. रविवार को आई चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों में 16 की गिरावट के साथ 2298 और मौतें 70 से घटकर अब 66 दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में अब एक्टिव मामले 50 हजार से कम होकर 49224 रह गए हैं. ऐसे में प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित 938460 और कुल मृतक 8317 हो चुके हैं. 9636 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 93.86 प्रतिशत हो गई है.

दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए पूरे देश में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. जून महीने में वैक्सीन की प्रयाप्त मात्रा उपलब्ध होने की संभावना है. इस बीच केंद्र सरकार एक नए प्रस्तावित कोविड वैक्सीन ट्रैकर प्लेटफॉर्म से डेटा एकत्र करने के बाद कोविशील्ड खुराक के बीच के अंतराल को बढ़ाने के अपने निर्णय के प्रभाव की समीक्षा करने की योजना बना रही है. सूत्रों ने कहा कि डेटा, सरकार को यह तय करने में भी मदद कर सकता है कि कोविशील्ड के लिए सिंगल खुराक के नियम को मंजूरी दी जाए या नहीं. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि नए प्लेटफॉर्म के डेटा का अगस्त के आसपास विश्लेषण किए जाने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: ऐसे कैसे जीतेगी कांग्रेस? BJP का कैंपेन टॉप 4 में रहा ट्रेंड पर लेकिन कांग्रेस का कैंपेन नहीं पहुंचा 50 में भी

आपको बता दें कि कोविशील्ड भारत में उपयोग में आने वाली मुख्य कोविड वैक्सीन है. अब तक देश में 20.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. इनमें से करीब 90 प्रतिशत कोविशील्ड है. भारत अपने टीकाकरण अभियान में भारत बायोटेक के कोवैक्सिन का भी उपयोग कर रहा है. इसके अलावा रूस के स्पुतनिक वी के आपातकालीन इस्तेमाल की भी मंजूरी दी गई है.

नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई) के तहत कोविड वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एन के अरोड़ा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, ‘एक प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है, जहां क्लीनिकल डेटा, वैक्सीन डेटा और समग्र रोग डेटा के तीन सेट का सामंजस्य स्थापित किया जाना है. उसके आधार पर, हम वैक्सीन की प्रभावशीलता, पुन: संक्रमण और रुझानों को देखेंगे.’ अरोड़ा के अनुसार, मार्च-अप्रैल में कोविड के टीकों की प्रभावशीलता का अध्ययन करने की आवश्यकता पर चर्चा शुरू हुई.

अरोड़ा ने आगे बताया कि, ‘इससे यह अंदाजा हो जाएगा कि टीकाकरण के बाद आपको कितने समय तक बीमारी से बचाया जा सकता है. यह हमें टीके की प्रभावशीलता पर खुराक के बीच के अंतराल को बढ़ाने के प्रभाव और अंतराल को बढ़ाने या घटाने के लिए संशोधन की आवश्यकता के बारे में भी बताएगा.’ अरोड़ा ने कहा कि डेटा की समीक्षा दो से तीन महीने बाद की जाएगी.

यह भी पढ़ें: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए PM मोदी ने किए एलान तो बोले पीके- ‘सिर्फ वादे हैं कोई मदद नहीं’

बात करें प्रदेश की तो, राजस्थान में अब तक कुल 10571388नमूने लिए गए हैं, जिनमें 938460 कुल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 880919 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि 8317 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घण्टों की रिपोर्ट पर नजर डालें तो जयपुर में 601, अलवर 203, जोधपुर 164, गंगानगर 148, उदयपुर 107, सीकर 105, हनुमानगढ़ 102, बीकानेर 85, झुंझुनूं 84, कोटा 64, जैसलमेर 64, पाली 48, अजमेर 44, बाड़मेर 41, भीलवाड़ा 41, नागौर 38, चूरू 37, सवाईमाधोपुर 37, चित्तोडगढ़़ 35, दौसा 35, भरतपुर 34, राजसमंद 29, झालावाड़ 22, बूंदी 22, टोंक 20, बांसवाड़ा 16, डूंगरपुर 16, प्रतापगढ़ 15, बारां 19, सिरोही 9, करौली 7, धौलपुर 3 और जालोर में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.

वहीं बात करें प्रदेश में होने वाली मौतों की तो सबसे ज्यादा जयपुर में 14, उदयपुर 10, जोधपुर 5, हनुमानगढ़ 5, अजमेर 4, बीकानेर 4, अलवर 3, राजसमंद 3, बांसवाड़ा 2, भरतपुर 2, चित्तोडगढ़़ 2, कोटा 2, पाली 2, सीकर 2, सिरोही 2, भीलवाड़ा 1, डूंगरपुर 1, झुंझुनूं 1 और सवाईमाधोपुर में भी एक मौत दर्ज की गई है.

Leave a Reply